किशोर तिवारी शिवसेना प्रवक्ता बने, न्यूज चैनलों पर जोरदार ढंग से रखते रहे पक्ष

Kishor Tiwari became Shiv Sena spokesperson, kept his side strongly on news channels
किशोर तिवारी शिवसेना प्रवक्ता बने, न्यूज चैनलों पर जोरदार ढंग से रखते रहे पक्ष
जिम्मेदारी किशोर तिवारी शिवसेना प्रवक्ता बने, न्यूज चैनलों पर जोरदार ढंग से रखते रहे पक्ष

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अबतक न्यूज चैनलों पर जोरदार ढंग से शिवसेना का पक्ष रखने वाले दर्जा प्राप्त राज्यमत्री किशोर तिवारी को शिवसेना ने अब अपना अधिकृत प्रवक्ता नियुक्त कर दिया है। किसान नेता तिवारी नागपुर के रहने वाले हैं। वे देश में किसान आत्महत्या का मसला उठाने के लिए पहचाने जाते हैं। शिवसेना सचिव विनायक राऊत ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देश पर किसान नेता किशोर तिवारी की नियुक्ति कि है। श्री तिवारी फिलहाल वसंतराव नाईक कृषि स्वालंबन मिशन के अध्यक्ष हैं। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए उद्धव ठाकरे के प्रति आभार जताया है।  

Created On :   14 Sept 2022 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story