- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विदर्भ के साथ अन्याय की शिकायत लेकर...
विदर्भ के साथ अन्याय की शिकायत लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचे शिवसेना के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री किशोर तिवारी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पहुंच से दूर होने का हवाला देते हुए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा नेता आए दिन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुचते ही रहते हैं पर शुक्रवार को शिवसेना नेता व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री किशोर तिवारी को भी राजभवन जाना पड़ा। वसंतराव नाईक शेतकरी स्वावलंबन मिशन के अध्यक्ष तिवारी ने राज्यपाल से मुलाकात कर विदर्भ व मराठावाडा के अनुशेष को दूर करने की मांग की। लंबे समय से विदर्भ जन आंदोलन समिति के माध्यम से किसान आत्महत्या का मामला उठाने वाले तिवारी ने विदर्भ के यवतमाल जिले के केलापुर-पांढरकला, झरी जामनी और मोरेगांव जैसे ग्रामीण इलाकों का दौरा करने के लिए राज्यपाल से निवेदन किया। तिवारी ने कहा कि राज्यपाल से मैंने निवेदन किया है कि अपने विशेष अधिकार का इस्तेमाल कर विदर्भ व मराठावाडा के पिछले इलाकों को न्याय दिलाए। उन्होंने कहा कि इस पिछले इलाके में राज्यपाल के आगमन से इस इलाके के गरीबों का उत्साहवर्धन होगा। गौरतलब है कि अतिवृष्टि प्रभावित किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित 10 हजार करोड़ के पैकेज में विदर्भ को बहुत कम हिस्सेदारी मिलने की शिकायत लेकर तिवारी मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कई दिनों से मुंबई में डेरा डाले हुए हैं। फिलहाल उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी है। इस बीच उन्होंने सबके लिए सुलभ राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की है।
Created On :   6 Nov 2020 8:05 PM IST