पतंग लूटने पहुँचे बच्चों को बंधक बनाकर पीटा -ओमती क्षेत्र में बन रहे ऑडिटोरियम की घटना 

Kite robbed children beaten up hostage - Incident of auditorium being built in Omti area
पतंग लूटने पहुँचे बच्चों को बंधक बनाकर पीटा -ओमती क्षेत्र में बन रहे ऑडिटोरियम की घटना 
पतंग लूटने पहुँचे बच्चों को बंधक बनाकर पीटा -ओमती क्षेत्र में बन रहे ऑडिटोरियम की घटना 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र में सिंधी धर्मशाला के सामने ननि द्वारा बनाए जा रहे ऑडिटोरियम भवन में पतंग लूटने घुसे दो बच्चोंं को वहाँ कार्यरत कर्मचारियों द्वारा बंधक बनाकर मारपीट की गई। करीब दो घंटे तक बच्चों को वही बंद रखा गया और उसके बाद उन्हें छोड़ा गया। इसके बाद बच्चे अपने घर पहुँचे और परिजनों को घटना से अवगत कराया। बच्चों के साथ हुई घटना से आक्रोशित परिजनों ने देर रात ओमती थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
सूत्रों के अनुसार नया मोहल्ला बंद कुआँ के पास रहने वाले अब्दुल शाहिद अपने 15 वर्षीय बेटे को लेकर क्षेत्रीयजनों के साथ थाने पहुँचे, वहाँ बच्चों को बंधक बनाकर मारपीट किए जाने की िशकायत करते हुए बताया कि उनका बेटा व उसका एक दोस्त शाम को मोहल्ले में खेल रहे थे। उसी दौरान एक पतंग कटकर वहाँ बन रहे ऑडिटोरियम भवन की छत पर जाकर गिरी जिसे लूटने के लिए दोनों बालक वहाँ पहुँचे और भवन की छत पर जा रहे थे, तभी वहाँ मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर उनके साथ मारपीट की गयी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में लिया है। जाँच अधिकारी एएसआई नरेश सिंह ने बताया कि दोनों बच्चों का कहना है कि मारपीट करने वालों को वे पहचान लेंगे। 
 

Created On :   19 Feb 2020 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story