- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉकडाउन में सड़क पर तना रहे थे...
लॉकडाउन में सड़क पर तना रहे थे पतंग, पुलिस ने कराई कसरत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण के चलते शहर में किए गए लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का आँकड़ा 671 पहुँच गया है। आज रविवार को पुलिस ने एक सैकड़ा से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें से 73 को अस्थाई जेलों में बंद किया गया। वहीं गढ़ा थाना क्षेत्र में सड़क पर पतंग तना रहे युवकों की कोडरेड टीम ने कसरत कराते हुए उन्हें उठक-बैठक कराई और घर के अंदर रहने की नसीहत दी। इस संबंध में एसपी अमित सिंह का कहना है कि कोरोना संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकने और जन जीवन की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने हेतु और सख्ती बरती जा रही है। इस दौरान बिना वजह सड़कों पर पैदल निकलने व वाहनों में घूमने वालों के वाहन जब्त करते हुए सभी के विरुद्ध 188 के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति है इसके बावजूद गुटका, चाय-पान की दुकान खोलने वालों के विरुद्ध भी 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
खुली थी चिकन की दुकान
लॉकडाउन के दौरान गोरखपुर छोटी लाइन फाटक के पास गोलू उर्फ सुधीर सोनकर निवासी कुम्हार मोहल्ला चिकन की दुकान खोले हुए था और दुकान पर लोगों की भीड़ जमा थी। वहाँ भीड़ जमा होने पर कोरोना संक्रमण का फैलाव होने की आशंका के चलते मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह रामपुर पटेल मोहल्ला में रूपेश पटेल किराना दुकान खोलकर भीड़ जमा किए हुए था उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इसी प्रकार बरगी थाना क्षेत्र में बरबटी के पास मोहर्रम अली कपड़े की दुकान खोले हुए मिला और लार्डगंज में उजारपुरवा गली नंबर 4 में धीरज सेन हेयर कटिंग की दुकान को बाहर से बंद कर अंदर लोगों के बाल काट रहा था। पुलिस ने दुकान में मौजूद 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Created On :   13 April 2020 6:34 PM IST