- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जुआ फड़ पर पकड़े गए चाकूबाज, 70...
जुआ फड़ पर पकड़े गए चाकूबाज, 70 हजार जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेलबाग थाना क्षेत्र स्थित सीएमएस कंपाउंड में रहने वाले विकास जेम्स बनाफर द्वारा अपने घर में जुआ फड़ संचालित किए जाने की सूचना पर पुलिस ने बीती रात घेराबंदी कर छापा मारा। छापे के दौरान फड़बाज विकास पुलिस को चकमा देकर भाग गया, वहीं फड़ से 15 जुआड़ी पकड़े गये उसमें दो चाकू लेकर जुआ खेलने पहुँचे थे। तलाशी लेते हुए पुलिस ने जुआडिय़ों से 70 हजार की जब्ती बनाकर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
सूत्रों के अनुसार सीएमएस कंपाउंड निवासी विकास बनाफर द्वारा जुआ फड़ संचालित किए जाने की सूचना पर बेलबाग पुलिस ने रात 11 बजे के करीब विकास के मकान की घेराबंदी की और मकान के ऊपर वाले कमरे में जमा फड़ पकड़ा इस दौरान अँधेरे का फायदा उठाकर विकास भाग निकला। वहीं फड़ से रिक्की पाल, भारत भूषण प्रजापति, विशाल जाटव, संतोष यादव, राजेश कुमार, दुर्गा प्रसाद साहू, संदीप कुमार, अनिल रजक, राजेश प्रसाद दुबे, पारस चौधरी, शिवम सोनकर, नीलेश उर्फ गुड्डू साहू, बिल्लू उर्फ आकाश सोनकर, अतुल श्रीवास, कुंवर सिंह मरकाम को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर अक्कू उर्फ शिव सोनकर एवं बिल्लू उर्फ आकाश सोनकर के पास से 1-1 चाकू व 70 हजार 6 सौ रुपये नकदी बरामद किए गए।
Created On :   8 Jan 2021 3:48 PM IST