पुरानी रंजिश पर युवक के पेट में चाकू घोंपा

संजीवनी नगर इलाके में वारदात पुरानी रंजिश पर युवक के पेट में चाकू घोंपा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र स्थित गौतम मढिय़ा के पास सोमवार की सुबह करीब 8 बजे एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते उसके दुश्मनों ने पेट में चाकू मारकर जानलेवा हमला कर िदया। गंभीर दशा में युवक को मेडिकल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। संजीवनी नगर पुलिस ने बताया िक मुजावर मोहल्ला िनवासी शफीक खान ने सूचना दी थी िक सोमवार की सुबह 8 बजे उसका भतीजा मजहर अली अपनी बहन को स्कूल छोडऩे जा रहा था। ब्रिज से गौतम मढिय़ा की तरफ उतरते समय हनुमान बाग मुजावर मोहल्ला निवासी फैजान खान ने अपने साथियों के साथ बाइक अड़ाकर मजहर को रोका और चाकू से उसके पेट में दनादन हमले कर िदए। पुलिस के अनुसार रविवार को मजहर और फैजान का िववाद हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए उसने हमला किया। पुलिस ने धारा 307 का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   6 Dec 2021 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story