मामले की कलई खोलने में जुटी पुलिस, सीरम इंस्टीट्यूट से एक करोड़ रुपए हुई ठगी

Know how the director of Serum Institute was cheated in the name of donation
मामले की कलई खोलने में जुटी पुलिस, सीरम इंस्टीट्यूट से एक करोड़ रुपए हुई ठगी
पड़ताल जारी मामले की कलई खोलने में जुटी पुलिस, सीरम इंस्टीट्यूट से एक करोड़ रुपए हुई ठगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस अब ऐसे साइबर क्राइम की कलई खोलेने में जुटी है, जिसमें साइबर ठगों ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदर पूनावाला के नाम पर एक करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। पुणे पुलिस के मुताबिक आरोपी ने खुद को पूनावाला बताकर एसआईआई के एक निदेशक को वाट्सएप पर संदेश भेजकर अलग-अलग खातों में एक करोड़ रुपए स्थानांतरित करने को कहा था। बाद में पता चला कि पूनावाला ने ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा था। अब कंपनी के वित्तीय प्रबंधक सागर कित्तूर ने पुणे के बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। ठगी की यह घटना सात व आठ सिंतबर 2022 को हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एसआईआई के निदेशक सतीश देशपांडे को पूनावाला के नंबर से एक वाट्सएप संदेश मिला था। जिसमें कुछ खातों में पैसे स्थनांतरित करने की बात कही गई थी। इसके बाद कंपनी के खाते से उन बैंक खातों में 1 करोड़ 1 लाख 1554 रुपए स्थानांतरित किए गए। किंतु बाद में एसआईआई के अधिकारियों को पता चला कि पूनावाला ने पैसे भेजने को लेकर कोई संदेश नहीं भेजा था। इस खुलासे के बाद अब पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले को लेकर अज्ञात सायबर ठग के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 34 व के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है। पुलिस ने उस ह्वाट्सएप नंबर व उन बैंक खातों की जांच शुरु की है जिसमें पैसे भेजे गए हैं। गौरतलब है कि एसआईआई वह संस्थान है जिसने कोविडरोधी टीका कोविशिल्ड बनाया है। 

 

Created On :   11 Sept 2022 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story