- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जानिए - कैसी बीती अर्नब की जेल वाली...
जानिए - कैसी बीती अर्नब की जेल वाली पहली रात, कोरोना के चलते स्कूल बना अस्थाई जेल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तारी के बाद रिपब्लिक टीवी के एडीटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी की रात अलीबाग के एक स्कूल में कटी। दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते इस स्कूल को ही अस्थायी जेल घोषित कर दिया गया है। जेल में बंद दूसरे कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पहले इसी अस्थायी जेल में क्वारेंटाईन किया जाता है। जेल में पहले ही क्षमता से अधिक कैदी है। यहां 82 कैदियों को रखने की जगह है, लेकिन 99 कैदी बंद हैं। जेलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य के 23 शहरों में 30 अस्थायी जेल बनाई गईं हैं। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल, कॉलेज बंद हैं, इसलिए कुछ स्कूल, कॉलेज, छात्रावास के सरकारी आरामगृहों को भी अस्थायी जेल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। जेल में भेजे जाने से पहले कैदियों को यहां 14 दिन क्वारेंटाईन और जांच के बाद जेल में भेजा जाता है।
मानवाधिकार आयोग ने एसपी को किया तलब
महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के मामले में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक को नोटिस भेजकर शुक्रवार सुबह 11 बजे अपने कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा है। आयोग ने एसपी को अर्णब मामले में जुड़े सभी दस्तावेज लेकर आने के भी निर्देश दिए हैं। वकील आदित्य मिश्रा ने अर्णब की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग में शिकायत की थी और मामले पर तुरंत विचार करने का आह्वान किया था। जिसके आधार पर आयोग ने रायगढ़ एसपी को नोटिस भेजकर तलब किया है।
नारायणस्वामी को समन
मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के एक्जिक्यूटिव एडीटर निरंजन नारायणस्वामी को एक बार फिर समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। नारायणस्वामी को एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने समन भेजा है। पुलिस अधिनियम की धारा 3(1) के तहत दर्ज मामले में यह समन भेजा गया है। जिसके तहत रिपब्लिक टीवी पर मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ मातहत अधिकारियों में असंतोष फैलाने का आरोप है। मुंबई पुलिस नारायणस्वामी से चार बार पूछताछ कर चुकी है।
Created On :   5 Nov 2020 7:58 PM IST