जानिए - तारक महता की बबीता भाभी को गिरफ्तार करने की क्यों हो रही मांग

Know - why is the demand of arresting Babita ‌Bhabhi of Tarak Mehta
जानिए - तारक महता की बबीता भाभी को गिरफ्तार करने की क्यों हो रही मांग
जानिए - तारक महता की बबीता भाभी को गिरफ्तार करने की क्यों हो रही मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबिता भाभी यानि मुनमुन दत्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दत्त के खिलाफ यह एफआईआर वाल्मिकी समाज के खिलाफ जातिसूचक आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए दर्ज की गई है। दत्त ने इस संबंध में 10 मई को एक ऑनलाइन वीडियो पोस्ट किया था। पुलिस ने दत्त के खिलाफ एट्रासिटी कानून व भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। दत्त के खिलाफ यह तीसरी एफआईआर है। इससे पहले हरियाणा व मध्यप्रदेश पुलिस ने भी 10 मई को पोस्ट किए गए आपत्तिजनक वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी। सोशल मीडिया में वीडियो को लेकर तीखी आलोचना व विवाद के बाद दत्त ने अपनी माफी से जुड़ा वीडियो भी अपलोड किया था। जिसमें कहा था उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुचाना नहीं था।मुंबई पुलिस के प्रवक्ता व पुलिस उपायुक्त चैतन्य एस ने शनिवार को बताया कि अंबोली पुलिस ने मुनमुन दत्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने दत्त के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए व एट्रासिटी कानून की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया है। 

इस मामले को लेकर वाल्मिकी विकास संघ के अध्यक्ष नरेश बोहित ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में दावा किया गया है कि दत्त की टिप्पणियों ने वाल्मिकी समाज व समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। हम चाहते है कि दत्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।क्योंकि सेलिब्रिटी के लिए यह एक परंपरा बनती जा रही है कि पहले अपमान करो फिर माफी मांग लो। 
    


 

Created On :   29 May 2021 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story