ईडी की हिरासत में कोराबारी अविनाथ भोसले 

Korabari Avinath Bhosale in ED custody
ईडी की हिरासत में कोराबारी अविनाथ भोसले 
मनीलांड्रिंग ईडी की हिरासत में कोराबारी अविनाथ भोसले 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनीलांड्रिंग से जुड़े आरोपों की जांच के लिए अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुणे के कारोबारी अविनाश भोसले को अपनी हिरासत में लिया है। ईडी ने भोसले की हिरासत जेल से लेने के लिए सीबीआई कोर्ट में आवेदन दायर किया था। कोर्ट ने ईडी के आवेदन को मंजूर करते हुए उसे भोसले को अपनी हिरासत में लेने की इजाजत दे दी। इससे पहले सीबीआई ने पिछले माह भोसले को डीएचएफएल-यस बैंक के  कथित कर्ज घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। शुरुआत में कोर्ट में भोसले को सीबीआई की हिरासत में भेजा था। इसके बाद भोसले को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। 
 

 

Created On :   28 Jun 2022 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story