जांच आयोग के सामने पेश नहीं होंगे शरद पवार

Koregaon-Bhima case - Sharad Pawar will not appear before the Commission of Inquiry
जांच आयोग के सामने पेश नहीं होंगे शरद पवार
कोरेगांव-भीमा मामला जांच आयोग के सामने पेश नहीं होंगे शरद पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने कोरेगांव-भीमा जांच आयोग को सूचित किया है कि वह 23-24 फरवरी को उसके समक्ष उपस्थित नहीं हो सकेंगे। राकांपा प्रवक्ता व मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को एक वीडियो बयान जारी करके यह जानकारी दी। मलिक ने साथ ही कहा कि भविष्य में पवार जांच आयोग के समक्ष निश्चित रूप से उपस्थित होंगे। कोरेगांव-भीमा जांच आयोग ने इस महीने की शुरुआत में पवार को 23 और 24 फरवरी को हाजिर होने को कहा था। पुणे जिले में स्थित युद्ध स्मारक के पास जनवरी 2018 में हुई हिंसा के सिलसिले में सबूत जुटाने के मकसद से आयोग ने पवार को उपस्थित होने को कहा था। इसके पहले समिति (पैनल) ने वर्ष 2020 में पवार को तलब किया था, लेकिन वह कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के कारण इसके समक्ष उपस्थित नहीं हो सके थे। 


 

Created On :   22 Feb 2022 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story