यूपी के कपसेठी गांव में एक घंटे बंधक रही कोठी की पुलिस पार्टी 

Kothis police party held hostage for one hour in UPs Kapasethi village
यूपी के कपसेठी गांव में एक घंटे बंधक रही कोठी की पुलिस पार्टी 
यूपी के कपसेठी गांव में एक घंटे बंधक रही कोठी की पुलिस पार्टी 

डिजिटल डेस्क सतना। आभूषण की एक दुकान में चोरी की कोशिश के आरोप में 2 महिलाओं की तस्दीक कराने के लिए उत्तर प्रदेश के कर्वी कोतवाली क्षेत्र के कपसेठी गांव पहुंची कोठी पुलिस की एक पार्टी को गांव में ग्रामीणों ने घेर कर बंधक बना लिया। कोठी के थाना प्रभारी एसपीएस चंदेल ने माना कि यूपी पुलिस की मदद से गिरफ्तार महिलाओं के साथ पुलिस पार्टी जैसे-तैसे तकरीबन एक घंटे बाद गांव से बाहर निकल पाई। पकड़ में आईं दोनों महिलाओं संगीता केवट पति मंगल (30)और  चुकुनिया केवट पति मेवालाल (20) को जेल भेज दिया गया है। 
क्या है पूरा मामला 
 पुलिस ने बताया कि एक दिसंबर की शाम 2 महिलाएं कोठी बाजार स्थित सीताराम सोनी की आभूषण की दुकान में पहुंची। दुकान में 91 वर्षीय सीताराम और उनके अन्य सहयोगी ग्राहकों के बीच व्यस्त थे। इसी बीच महिलाओं में से एक ने काउंटर में हाथ डाल कर आभूषण चुराने की कोशिश की। इसी बीच एक ग्राहक की नजर चोरी की कोशिश पर पड़ी तो उसने शोर मचा दिया। दोनों महिलाएं भाग खड़ी हुईं। भीड़ ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को खबर कर दी। महिला आरक्षक दोनों को तलाशी के लिए थाने ले गईं। पूछताछ में  एक महिला ने अपना नाम  संगीता केवट पति मंगल (30) और दूसरी ने  चुकुनिया केवट पति मेवालाल (20)बताया। दोनों महिलाएं उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के कपसेठी गांव की रहने वाली हैं। सोमवार को कोठी पुलिस जब दोनों महिलाओं को तस्दीक के लिए उनके गांव ले गई तो ग्रामीणों ने पुलिस पार्टी को घेर कर बंधक बना लिया। लगभग एक घंटे बाद अंतत: निजात तब मिली जब मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस पहुंच गई।

Created On :   3 Dec 2019 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story