सनकी हत्यारे से अब कोतवाली पुलिस उगलवाएगी राज, शक्कर व्यापारी से की थी 8 लाख की धोखाधड़ी

रिसॉर्ट हत्याकांड: आरोपी युवक को दोबारा लिया 26 नवंबर तक की रिमांड पर, होगी गहन पूछताछ सनकी हत्यारे से अब कोतवाली पुलिस उगलवाएगी राज, शक्कर व्यापारी से की थी 8 लाख की धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा, घाना के समपी स्थित मेखला रिसॉर्ट में 21 वर्षीय युवती शिल्पा झारिया की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गये आरोपी अभिजीत उर्फ हेमंत भदाणे को तिलवारा थाना पुलिस द्वारा दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। उसने जघन्य वारदात से जुड़े कई राज उगले हैं। सोमवार को रिमांड की अवधि पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से अब उसे कोतवाली पुलिस द्वारा 26 नवंबर तक 5 दिन की रिमांड पर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने कोतवाली थाना क्षेत्र के तेल व शक्कर व्यापारी के साथ साढ़े 8 लाख की धोखाधड़ी भी की थी।
सूत्रों के अनुसार 8 नवंबर को रिसॉर्ट के कमरा नंबर 5 में युवती की हत्या करने के बाद फरार हुए आरोपी अभिजीत उर्फ हेमंत को शुक्रवार को राजस्थान के सिरौली से गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद उसे जबलपुर लाया गया था। यहाँ आरोपी से हत्याकांड को लेकर पूछताछ किए जाने के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया था। रिमांड अवधि पूरी होने पर तिलवारा पुलिस द्वारा उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस के अनुसार रिमांड पर लिए गये आरोपी से व्यापारी से ठगी किए गये माल को कहाँ खपाया गया है और उस माल को किसने खरीदा है व आरोपी के साथ किस-किस के व्यापारिक लेन-देन थे इस संबंध में सघन पूछताछ की जाएगी।
युवती के परिजन सदमे में, माँ की जुबाँ पर आया दर्द
युवती की हत्या को लेकर परिजन अभी भी सदमे में हैं। मृतका की माँ की आँखों से आँसू नहीं रुक रहे। उनका दर्द जुबाँ पर आ गया। युवती की माँ का कहना है कि आरोपी ने जिस तरह उनकी बेटी की गला रेतकर हत्या की और वीडियो वायरल किया है, उसी तरह उस कुकर्मी को भी चौराहे पर फाँसी की सजा दी जानी चाहिए और पूरे देश में उसका वीडियो वायरल होना चाहिए। पीडि़त परिवार ने शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की माँग की है।
शातिर वाहन चोर है आरोपी
पुलिस द्वारा रिमांड के दौरान आरोपी से सघन पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि वह शातिर वाहन चोर था। उसके खिलाफ नासिक में दो दर्जन से अधिक मामले सिर्फ वाहन चोरी के हैं। आपराधिक प्रवृत्ति का होने के साथ ही आरोपी ने साइबर कैफे भी खोल रहा था जिसके कारण वह साइबर की बारीकियों से अवगत था, यही वजह है कि वारदात के बाद पुलिस से बचकर भाग निकला था।
की जाएगी माल की बरामदगी
रिसॉर्ट में युवती की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी अभिजीत उर्फ हेमंत के खिलाफ पूर्व में कोतवाली थाना क्षेत्र मेंं दर्ज धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ कर माल की बरामदगी करने के लिए 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
- प्रभात शुक्ला, सीएसपी कोतवाली

 

Created On :   21 Nov 2022 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story