नार्मल हो रहा कोविड-19, फिर सेना क्यों नहीं खोल रही रिज रोड

Kovid-19 being normal, why is the army not opening Ridge Road again
नार्मल हो रहा कोविड-19, फिर सेना क्यों नहीं खोल रही रिज रोड
नार्मल हो रहा कोविड-19, फिर सेना क्यों नहीं खोल रही रिज रोड

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट ने सेना से पूछा है कि कोविड-19 अब नार्मल हो रहा है, फिर रिज रोड जबलपुर को क्यों नहीं खोला जा रहा है। चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बैंच ने इस संबंध में सेना के अधिवक्ता को वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश लेकर कोर्ट को अवगत कराने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को नियत की गई है।
यह जनहित याचिका रिज रोड निवासी अनिल साहनी और साउथ सिविल लाइन्स निवासी दीपक ग्रोवर की ओर से दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि 20 मार्च 2020 को सेना ने कोविड-19 के संक्रमण की आड़ में रिज रोड को बंद कर दिया है। यहाँ पर धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, बीएसएनएल के कार्यालय, लेखा कार्यालय और रहवासी कॉलोनियाँ हैं। इसके साथ ही यहाँ पर बड़ी संख्या में रोजाना सुबह और शाम वॉक करने वाले लोग आते हैं। रिज रोड बंद होने से छात्रों, कर्मचारियों और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
देश में कोई रोड नहीं बंद की
फर्जी बैंक खोल याचिका में कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के दौरान देश की किसी भी रोड को बंद नहीं किया गया। केवल जबलपुर में रिज रोड को बंद किया गया है। लगभग 10 माह का समय बीतने के बाद भी रिज रोड को नहीं खोला जा रहा है।
सेना ने कहा था स्थिति नार्मल होते ही खोल दी जाएगी रोड
अधिवक्ता आदित्य संघी ने तर्क दिया कि सेना ने अपने जवाबदावे के पैरा-17 में कहा था कि कोविड-19 की स्थिति नार्मल होने पर रिज रोड को खोल दिया जाएगा। कोविड-19 की स्थिति नार्मल होने पर देश में विमान सेवा, रेल सेवा, जिला न्यायालय और अन्य महत्वपूर्ण संस्थान खोल दिए गए हैं, लेकिन रिज रोड को नहीं खोला जा रहा है। इस पर डिवीजन बैंच ने सेना से पूछा है कि कोविड-19 अब नार्मल हो रहा है, फिर रिज रोड को क्यों नहीं खोला जा रहा है। सेना की ओर से अधिवक्ता विक्रम सिंह ने पक्ष प्रस्तुत किया।


 

Created On :   23 Jan 2021 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story