कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन का सघन अभियान 30 नवम्बर तक शहर में निकली जागरुकता रैली

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन का सघन अभियान 30 नवम्बर तक शहर में निकली जागरुकता रैली

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान 7 अक्टूबर से शुरु होकर 30 नवम्बर तक संचालित रहेगा। इस अभियान के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव की सावधानियों को व्यवहार परिवर्तन के लिये अपनाने की जन जागरुकता और अनुकूल व्यवहार परिवर्तन के लिये सघन अभियान चलाया जायेगा। कलेक्टर शशिभूषण सिंह के मार्गदर्शन में अभियान की जनजागरुकता के लिये नेहरु युवा केन्द्र द्वारा गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा गौतम के नेतृत्व में कटनी शहर में कचहरी चौराहा से जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन के सघन अभियान में आगामी दिनों में त्यौहार और आर्थिक गतिविधियों के प्रारंभ होने के दृष्टिगत लोगों के आपस में मिलने-जुलने और एकत्र होने की स्थिति में कोरोना से बचाव के लिये दो गज की दूरी, घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने, साबुन-पानी से हाथ धोने अथवा सैनीटाईज करते रहने आदि जरुरी उपायों को अपनाने पर लोगों को जागरुक और प्रेरित किया जायेगा। मुख्य चिकितसा अधिकारी जिलास्तर पर और बीएमओ ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी रहेंगे। जिले के अन्य विभागों के कार्यालय प्रमुख अपने विभाग के नोडल अधिकारी रहेंगे। सभी विभागों की संयुक्त जिम्मेदारी होगी कि कोविड-19 के लक्षण एवं बचाव की रोकथाम के उपायों से आमजन को अवगत कराने प्रचार-प्रसार की व्यापक कार्ययोजना बनाकर गतिविधियों को क्रियान्वित करेंगे। डिप्टी कलेक्टर ने दिखाई रैली को हरी झण्डी नेहरु युवा केन्द्र कटनी के तत्वाधान में कोरोना जागरुकता एवं शपथ कार्यक्रम में कचहरी चौक से शहर में जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया। डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा गौतम ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। कोरोना महामारी से बचाव के लिये जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डिप्टी कलेक्टर ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने सभी आवश्यक सावधानियां बरतने, सदैव मास्क पहनने, हाथों को नियमित रुप से साबुन और पानी से हाथ धोने की गतिविधियों को व्यवहार और कार्यशैली में अपनाने पर जोर दिया। इस मौके पर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में जीतने का संकल्प भी लिया गया। कोरोना जागरुकता रैली का आयोजन कचहरी चौक से सुभाष चौक तक किया गया। इस मौके पर जिला युवा समन्वयक कु. कीर्तिका कुहर, लेखा कार्यक्रम सहायक राजकुमार अग्रवाल, पीटीएस राहुल बर्मन, एनएसवी अनुभव रावत, धीरेन्द्र द्विवेदी, कृषणा परौहा, हेमंत सेन, यशवंत, रानी लक्ष्मी बाई महिला मण्डल की अध्यक्ष रोशनी कुशवाहा, युवा मण्डल के सदस्य शामिल रहे।

Created On :   9 Oct 2020 2:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story