कोरोना पॉजिटिव सुरेन्द्र सोनी के बेटे का दोस्त भी निकला कोविड-19 पाजिटिव

Kovid-19 positive turned out to be a friend of Corona positive Surendra Sonis son
कोरोना पॉजिटिव सुरेन्द्र सोनी के बेटे का दोस्त भी निकला कोविड-19 पाजिटिव
कोरोना पॉजिटिव सुरेन्द्र सोनी के बेटे का दोस्त भी निकला कोविड-19 पाजिटिव


 डिजिटल डेस्क जबलपुर।  आईसीएमआर लैब से नौ और सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई । इनमें से आठ निगेटिव हैं और एक प्रोसेस में है । इस तरह आज बुधवार को अब तक 34 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है । इनमें से एक को पॉजिटिव पाया गया है ,एक प्रोसेस में है और 32 निगेटिव पाये गये हैं । आज कुल 54 सेम्पल परीक्षण हेतु भेजे गए थे ।  आईसीएमआर लैब से आज बुधवार को मिली  सेम्पल की परीक्षण  रिपोट्र्स में एक सेम्पल कोविड-19 पाजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव व्यक्ति  पचास वर्षीय सुशील राठौर हैं और ये रविवार को पॉजिटिव पाये गये सुरेंद्र सोनी के समीप सराफा में ही रहते हैं ।
 कलेक्टर  भरत यादव ने आईसीएमआर लैब से प्राप्त परीक्षण रिपोट्र्स पर अपडेट देने के साथ-साथ 20 अप्रैल के बाद ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में शुरू की जा सकने वाली गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । श्री यादव ने  पॉजिटिव मिले व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग के बारे में अपडेट देते हुए नागरिकों से भी उसके सम्पर्क में आये लोगों की सूचना कोरोना कण्ट्रोल रूम को देने का अनुरोध किया । ताकि ऐसे हर व्यक्ति को आइसोलेट किया जा सके , उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके और जरूरत हो तो सेम्पल लेकर जांच भी की जा सके । ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके ।

Created On :   15 April 2020 11:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story