कोविड नियमों की बंदिश में मनेंगे नए साल के जश्न

Kovid will celebrate New Years celebrations under rules
कोविड नियमों की बंदिश में मनेंगे नए साल के जश्न
कोविड नियमों की बंदिश में मनेंगे नए साल के जश्न

रात्रिकालीन आवाजाही पर लगा प्रतिबंध हटा, आयोजन में होटल की क्षमता से 50 फीसदी लोग ही हो सकेंगे एकत्रित
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नए साल के जश्न को लेकर होटल, क्लब व ओपन स्पेस में आयोजन के लिए तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। लेकिन इन पर भी कोविड के नियमों का पहरा रहेगा। राज्य शासन की गाइडलाइन के अनुसार सभी को इसका पालन करना होगा। पुलिस प्रशासन और अन्य विभाग की टीम ऐसे आयोजन स्थलों पर कड़ी नजर रखेगी। इसी के साथ ही रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बेवजह घूमने वालों पर लगाए गए प्रतिबंध को भी हटा दिया गया है। 
इनका करना होगा पालन
*    नए साल का जश्न होटल, गार्डन या मैदानों में होने वाले आयोजन में एक समय में 200 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होंगे।
*    होटल, क्लब और पब आदि में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही कार्यक्रम किया जा सकेगा।
*    आयोजनकर्ता को संबंधित थाना क्षेत्र से परमीशन लेनी होगी। 
*    आयोजनकर्ताओं को कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करानी होगी। 
*    संबंधित क्षेत्र के अधिकारी आयोजन स्थलों का करेंगे निरीक्षण। 
*    डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। 
*    शहर के बाहर का कोई भी कलाकार शामिल नहीं हो सकेगा। 
*    सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजर, मास्क सहित अन्य व्यवस्था करना आयोजक की जिम्मेदारी होगी।

इनका कहना है
नए साल के आयोजन के लिए राज्य शासन की जो गाइडलाइन है उसका पालन करना होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ही कार्यक्रम किए जा सकेंगे। अगर आयोजनकर्ता नियम नहीं मानेंगे तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। 

कर्मवीर शर्मा, कलेक्टर

Created On :   30 Dec 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story