कुंदन अमरावती, श्रीवास्तव गडचिरोली के पालक सचिव

Kundan Amravati, Srivastava become foster secretary of  Gadchiroli
कुंदन अमरावती, श्रीवास्तव गडचिरोली के पालक सचिव
कुंदन अमरावती, श्रीवास्तव गडचिरोली के पालक सचिव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के रिक्त जिला पालक सचिव पदों पर नियुक्ति की गई है। महिला बाल विकास विभाग की सचिव आई ए कुंदन को अमरावती व राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव को गडचिरोली का पालक सचिव बनाया गया है। इसके अलावा पराग जैन को परभणी, धुले के लिए प्राजक्ता वर्मा को पालक सचिव नियुक्त किया गया है। पराग जैन को जालना के पालक सचिव की जिम्मेदारी सौपी गई है। जबकि वेणु गोपाल को सोलापुर का पालक सचिव बनाया गया है। 
 

Created On :   9 Jun 2020 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story