- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- भारी बारिश में गिरा कच्चा मकान,...
भारी बारिश में गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबने से मां-बेटे की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। नादन-देहात थाना अंतर्गत झाली गांव में भारी बारिश के चलते कच्चा मकान ढह गया, जिसके मलबे में दबने से मां-बेटे की मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कमजोर हो चुकी थी दीवारें-
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 80 वर्षीय रनिया पटेल पति स्वर्गीय कोदू लाल पटेल, अपने बेटे इंद्रभान पटेल 50 वर्ष व अन्य परिजन के साथ कच्चे मकान में रहती थी। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। जिससे मवेशियों की सार टपकने लगी थी। शनिवार तड़के वृद्धा और उसका बेटा सार की छत से पानी हटाने गए, तभी कमजोर हो चुकी दीवारें भरभरा बैठ गईं, जिसके नीचे मां-बेटा समेत गाय दब गई, लेकिन किसी को पता नहीं चला। शनिवार सुबह जब परिजन व ग्रामीण नींद से जागकर खेतों की तरफ निकले, तब घटना पता चली तो डायल 100 पर सूचना देकर ग्रामीणों ने बचाव के प्रयास शुरू कर दिए।
मवेशी भी दबकर मरे-
कड़ी मशक्कत के बाद जब तक मलबा हटाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। मलबे में दबने से रनिया और उसके बेटे इंद्रपाल ने दम तोड़ दिया था तो गाय भी काल के गाल में समा चुकी थी। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मैहर भेज दिए तो मवेशी के शव का परीक्षण पशु चिकित्सक को बुलाकर कराया गया।
पटवारी ने बनाया पंचनामा-
वहीं घटना की सूचना पर कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देश पर हल्का पटवारी ने घटनास्थल पर जाकर नुकसान का जायजा लेेने के बाद पंचनामा तैयार किया। शासन के नियमानुसार मां-बेटे की मौत पर उनके परिजन को 4-4 लाख एवं गाय की मृत्यु पर 25 हजार की आर्थिक सहायता त्वरित प्रभाव से प्रदान कराई जाएगी। इसके अलावा मकान की क्षति होने पर 35 हजार रूपए की मदद भी मिलेगी।
Created On :   29 Sept 2019 9:24 PM IST