- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लडख़ड़ाई व्यवस्था - एक हफ्ते पहले...
लडख़ड़ाई व्यवस्था - एक हफ्ते पहले हुआ सैम्पल नहीं मिल रही रिपोर्ट की जानकारी, लोग परेशान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भले ही अधिकतम 48 घंटे में सैम्पल रिपोर्ट आने, निगेटिव होने पर उसकी सूचना मैसेज के द्वारा मोबाइल पर भेजने का दावा करें, लेकिन हकीकत इससे काफी अलग है। सच्चाई यह है कि एक सप्ताह पहले सैम्पल देने वाले अभी भी विक्टोरिया के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी रिपोर्ट के बारे में बताने वाला कोई नहीं है। 6 महीने से कोरोना से जूझने की बात करने वाला महकमा अभी तक रिपोर्टिंग को ही व्यवस्थित नहीं कर सका है। कहने को तो विक्टोरिया में फोन कर अपने नाम और सैम्पल के बाद आए मैसेज के नंबर के आधार पर दो दिन बाद रिपोर्ट का पता किया जा सकता है, लेकिन यह सब कहने की बातेें ही साबित हो रही हैं।
कोरोना रफ्तार- अब 5 दिन में हजार
कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या संक्रमण की बेकाबू गति को बयाँ कर रही है। इस बार अब तक के सबसे कम 5 दिनों में रोज 200 की औसत से एक हजार नए मरीज मिले हैं। 20 मार्च से शुरू हुआ कोरोना सफर में पहले हजार मरीज 128 दिनों में 25 जुलाई को मिले थे, इस आँकड़े तक पहुँचने के दौरान 24 मौतें भी हुईं थीं। इसके बाद अगले हजार मरीजों के आने में 18, 10, 8, 7 और 6 दिन लगे। अब यह समय पाँच दिन का हो गया है।
Created On :   17 Sept 2020 2:36 PM IST