- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मुंबई में लेडी कोरियोग्राफर को किया...
मुंबई में लेडी कोरियोग्राफर को किया ब्लैकमेल, साढ़े 4 लाख ऐंठे

आरोपी व उसकी माँ ने फोटो भी किया वायरल, कर रहे थे 17 लाख रुपए की डिमांड, मामला दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुंबई में डांस कोरियोग्राफी करने वाली संजीवनी नगर क्षेत्र की एक युवती को अपने प्रेमजाल में फँसाने वाले युवक व उसकी माँ ने ब्लैकमेल किया। उससे साढ़े 4 लाख रुपये ऐंठ लिए और उससे 17 लाख रुपए की डिमांड और की जा रही थी। आरोपी युवक व उसकी माँ ने युवती की फोटो भी वायरल कर दिए और 17 लाख नहीं मिलने पर उसे बदनाम करने की धमकी दी जा रही थी। पीडि़त युवती की शिकायत पर संजीवनी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी व उसकी माँ की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। सूत्रों के अनुसार संजीवनी नगर क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मुंबई में डांस कोरियोग्राफी करती थी। इस दौरान 16 फरवरी 2020 को इंस्ट्राग्राम पर उसकी पहचान सांई सूर्या नामक युवक से हुई थी। युवक ने खुद को बिजनेसमैन बताते हुए उससे शादी करने का प्रस्ताव रखते हुए युवती से कहा कि जल्द ही वह इंदौर में एक मकान लेने वाला है और वहाँ अपने परिजनों से उसकी मुलाकात करवाएगा। युवती ने जब उसके बारे में पतासाजी की तो ज्ञात हुआ कि सांई सूर्या बिजनेसमैन नहीं है और वह बेंगलुरु में किराए के मकान में रहता है। जानकारी लगने पर युवती ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इस बीच सांई सूर्या ने शरारत करते हुए युवती के मोबाइल से उसके एक्स बायफ्रेंड की फोटो चोरी कर ली और उसे ब्लैकमेल करने लगे। युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर प्रकरण को जाँच में लिया गया है।
रकम नहीं मिली तो बदनाम कर देंगे
युवती ने बताया कि उसे ब्लैकमेल कर माँ-बेटे ने 4 लाख 30 हजार रुपये ले लिए। उसके बाद आरोपी सांई व उसकी माँ नाग लक्ष्मी ने युवती से 17 लाख की डिमांड करते हुए उसकी फोटो वायरल करना शुरू कर दी। आरोपी माँ-बेटा मिलकर उसे धमकी दे रहे थे कि जल्द ही 17 लाख नहीं मिलने पर उसकी फोटो को नेट पर वायरल कर देंगे। धमकी से भयभीत युवती ने थाने पहुँचकर मदद की गुहार लगाई।
इनका कहना है
युवती को ब्लैकमेल कर 4 लाख 30 हजार रुपये ऐंठने के बाद 17 लाख की और माँग किए जाने के मामले में माँ-बेटे को आरोपी बनाया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम को जल्द ही बेंगलुरु भेजा जाएगा।
-भूमेश्वरी चौहान, टीआई
Created On :   16 Feb 2021 2:25 PM IST