- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पुलिस सुरक्षा हटाने पर हाईकोर्ट ने...
पुलिस सुरक्षा हटाने पर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने फर्जी पुलिस मुठभेड में मारे गए राम नरायण गुप्ता उर्फ लखन भैया के भाई व पेशे से वकील राम प्रसाद गुप्ता की ओर से दायर याचिका पर राज्य सरकार व मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे सहित अन्य को नोटिस जारी किया है। श्री गुप्ता ने दावा किया है कि उन्हें बताए बिना मनमाने तरीके से उनकी पुलिस सुरक्षा को हटा लिया गया है। पुलिस सुरक्षा हटाने से पहले उनके पक्ष को भी नहीं सुना गया है। याचिका में गुप्ता ने दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है। वे अकेले इस पूरे मामले को इतनी दूर तक लेकर के आए है। इस मामले में एक गवाह ही हत्या भी हो चुकी है। याचिका में मांग की गई है कि उनकी पुलिस सुरक्षा को फिर से बहाल करने का निर्देश दिया जए।
बुधवार को न्यायमूर्ति पीबी वैराले व न्यायमूर्ति एसएम मोडक की खंडपीठ के सामने इस याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने राज्य सरकार सहित अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया और याचिका पर सुनवाई आठ सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी है। साल 2006 में वर्सोवा में हुई फर्जी पुलिस मुठभेड में लखन भैया की मौत हो गई थी। निचली अदालत ने इस मामले में पुलिस अधिकारी रहे प्रदीप शर्मा को छोड़कर 21 लोगों दोषी ठहराया था। जिसमें 13 पुलिसकर्मी है जबकि आठ अन्य लोग है। इन आरियों की सजा के खिलाफ अपील हाईकोर्ट में प्रलंबित है।
Created On :   27 April 2022 8:50 PM IST