लखन भैया के वकील भाई को मिली पुलिस सुरक्षा हटाई गई

Lakhan Bhaiyas lawyer brother police protection removed
लखन भैया के वकील भाई को मिली पुलिस सुरक्षा हटाई गई
बहाल करने की मांग  लखन भैया के वकील भाई को मिली पुलिस सुरक्षा हटाई गई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लखनभैया फर्जी एनकाउंटर मामले में ज्यादातर आरोपियों को निचली अदालत से सजा दिलाने में कामयाब रहे वकील राम प्रसाद गुप्ता अपनी सुरक्षा हटाए जाने से परेशान हैं। उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे को पत्र लिखकर सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। गुप्ता इस बात से हैरान है कि मामले की जल्द ही हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो सकती है ऐसे में उनकी सुरक्षा हटाए जाने से उनकी जान को खतरा बढ़ गया है। गुप्ता ने कहा कि 11 साल बाद बीते 25 मार्च को मेरी सुरक्षा हटा ली गई है यह किस वजह से किया गया यह मेरी समझ से बाहर है। अगर सुरक्षा हटाई जानी थी तो उसी वक्त हटा ली जाती जब निचली अदालत ने मामले में फैसला सुनाया था। अब मामले की हाईकोर्ट में जल्द ही सुनवाई शुरू हो सकती है आरोपियों से खतरा और बढ़ गया है और वे हत्या करने से भी संकोच नहीं करेंगे। गुप्ता ने कहा कि साल 2011 में हत्याकांड के मुख्य गवाह अनिल भेडा की सत्र न्यायालय में गवाही से सिर्फ तीन दिन पहले हत्या कर दी गई थी। जिस समय हत्या की गई सभी आरोपी जेल में बंद थे। लेकिन अब ज्यादातर दोषी कोविड पैरोल पर हैं और उन्हें पहले ही मामला वापस लेने वरना अंजाम भुगतने की कई धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई के दौरान एक आरोपी ने मजिस्ट्रेट को भी धमकी दी थी। गुप्ता ने कहा है कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार वे होंगे जिन्होंने उनकी सुरक्षा हटाने का फैसला किया है। 

क्या है मामला

मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि छोटा राजन गिरोह से जुड़े रामनारायण गुप्ता उर्फ लखन भैया का 11 नवंबर 2006 को वर्सोवा इलाके में एनकाउंटर कर दिया गया था। लेकिन बाद में परिवार ने आरोप लगाया कि लखन भैया को पुलिस घर से जबरन ले गई थी और उनकी हत्या की गई है। लखन भैया के भाई और वकील राम प्रसाद गुप्ता ने मामले में कानूनी लड़ाई और मामले में निचली अदालत ने 13 पुलिसवालों और 8 अन्य लोगों को दोषी करार दिया और सजा सुनाई। हालांकि मुख्य अभियुक्त और पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। शर्मा को बरी किए जाने के खिलाफ गुप्ता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है जबकि मामले में दोषी ठहराए गए आरोपियों ने भी सजा के खिलाफ अपील की है।  बता दें कि शर्मा फिलहाल एंटीलिया विस्फोटक और मनसुख हिरन हत्या मामले में जेल में बंद है। 

 

Created On :   28 March 2022 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story