गलत खाते में ट्रांसफर कर दी लाखों की राशि

Lakhs amount transferred to wrong account
गलत खाते में ट्रांसफर कर दी लाखों की राशि
तत्कालीन ट्रेजरी ऑफिसर समेत तीन पर मामला दर्ज गलत खाते में ट्रांसफर कर दी लाखों की राशि

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव में पदस्थ प्रधान पाठक के रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्रकरण की राशि उनके खाते के बजाए किसी अन्य के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। प्राथमिक जांच में तत्कालीन ट्रेजरी ऑफिसर और एसबीआई शाखा प्रबंधक की लापरवाही सामने आने पर कोतवाली पुलिस ने दोनों अधिकारियों समेत जिसके खाते में रुपए ट्रांसफर हुए उसे भी आरोपी बनाया है।
टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि साल 2016 में प्रधान पाठक रमेश बेले के खाते में पेंशन प्रकरण की राशि ट्रांसफर की जानी थी। रमेश बेले का खाता महाराष्ट्र बैंक में था। तत्कालीन ट्रेजरी ऑफिसर अशोक मिश्रा ने पासबुक के सत्यापन करने में लापरवाही करते हुए एसबीआई के किसी अन्य ग्राहक के खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिए। रमेश बेले की बजाए शासकीय राशि कलकत्ता निवासी झरना मंडल के खाते में चली गई। झरना मंडल ने उसके खाते में आए 7 लाख 96 हजार 672 रुपए नहीं लौटाई। इस मामले की वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अरूण वर्मा द्वारा शिकायत की गई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में तत्कालीन ट्रेजरी ऑफिसर, एसबीआई शाखा प्रबंधक की लापवाही सामने आई है। इस मामले में दोनों अधिकारियों के अलावा शासकीय राशि न लौटाने वाले कलकत्ता के झरना मंडल को आरोपी बनाया है। तीनों के खिलाफ धारा 403, 406, 409, 38 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   10 July 2022 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story