- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भारत-लंका मैच में लग रहा था लाखों...
भारत-लंका मैच में लग रहा था लाखों का दाँव
-क्राइम ब्रांच ने मारा छापा, लार्डगंज क्षेत्र का मामला
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित राइट टाउन हिमगिरी अपार्टमेंट की तीसरी फ्लोर में भारत और श्रीलंका के बीच हो रहे वन-डे मैच में लाखों का सट्टा खिलाए जाने की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड मारी। कार्रवाई के दौरान एक मैच में हार-जीत पर दाँव लगाते हुए एक सटोरिए को पकड़कर उसके पास से 3 मोबाइल व लाखों का हिसाब-किताब और नकदी साढ़े 7 हजार रुपये जब्त किए हैं।
पुलिस के अनुसार भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को खेले जा रहे एक दिवसीय मैच में सट्टा खिलाए जाने की सूचना पर क्राइम ब्रांच के एएसआई रमाकांत, हवलदार राजेंद्र बिलोहा, मुकेश पाटकर, आरक्षक संतोष सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि की टीम ने गोलबाजार स्थित अपार्टमेंट में छापा मारकर क्रिकेट का सट्टा खिला रहे राहुल श्रीवास्तव को पकड़ा और मौके से टीवी व 3 मोबाइल जब्त किए गये। तलाशी लेने पर उसके पास से नकदी 75 सौ रुपये व सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किया गया है।
Created On :   18 July 2021 11:47 PM IST