28 माह में बनेगा लम्हेटा-लम्हेटी केबल स्टे ब्रिज, स्वाइल टेस्टिंग के साथ प्रारंभ हुआ काम

Lamheta-Lamhetti cable stay bridge to be built in 28 months
28 माह में बनेगा लम्हेटा-लम्हेटी केबल स्टे ब्रिज, स्वाइल टेस्टिंग के साथ प्रारंभ हुआ काम
28 माह में बनेगा लम्हेटा-लम्हेटी केबल स्टे ब्रिज, स्वाइल टेस्टिंग के साथ प्रारंभ हुआ काम

लंबी कवायद के बाद आई निर्माण की बारी, जमीन को लेकर अभी थोड़ा पेंच बरकरार, पेड़ कटाई से लेकर और प्रक्रिया से गुजरना होगा, 6 स्पॉन पर होगा पूरा ब्रिज
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
लम्हेटाघाट से नर्मदा के उस पार लम्हेटी तक 492 मीटर का केबल स्टे ब्रिज अधिकृत रूप से बनना आरंभ हो गया है। लोक निर्माण सेतु ने ठेका लेने वाली कंपनी से एग्रीमेंट कर लिया है जिसके हिसाब से 28 माह में इसको बनाकर देना होगा। प्रारंभिक रूप से इसके निर्माण की प्रक्रिया में बोरिंग के साथ जहाँ बनना है उसकी मिट्टी का परीक्षण किया जा रहा है। स्वाइल टेस्टिंग की प्रोसेस के बाद संरचना पर काम होगा।  लोक निर्माण सेतु के अधिकारियों के अनुसार अभी यह ब्रिज जहाँ पर उतरना है और जहाँ से यह शुरूआत से बनना आरंभ हुआ है उस हिस्से में पेड़ों की कटाई होना बाकी है। साथ ही जमीन को लेकर भी कुछ प्रक्रिया अपनाई जाना शेष है। गौरतलब है कि बीते 3 सालों से इस ब्रिज को बनाने की कोशिश की जा रही है। पहले टेण्डर निकाला गया तो किसी ने रुचि नहीं ली। दूसरी प्रक्रिया में इसका टेण्डर भोपाल में जाकर अटक गया। इसी बीच यह तय हुआ कि इस ब्रिज के स्थान पर नर्मदा में  पीपापुल बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने पीपापुल को अव्यवहारिक माना जिसके बाद केबल स्टे ब्रिज को फाइनल किया गया।  लम्हेटा से लम्हेटी नर्मदा उस पार तक इस ब्रिज से सभी तरह के वाहन निकल सकते हैं। चौड़ाई में यह टू लेन के बराबर निर्मित किया जाएगा। लोक निर्माण सेतु के ईई प्रभाकर सिंह परिहार के अनुसार मिट्टी परीक्षण के बाद ब्रिज के स्ट्रक्चर पर काम होगा, इसको बनाना आरंभ कर दिया गया है। 
नर्मदा में यह आसपास तीसरा नया ब्रिज  
कुछ समय से नर्मदा में लगातार पक्के और स्थाई ब्रिज निर्मित किये जा रहे हैं। दो साल पहले चूल्हा गोलाई से गौर एकता चौक के बीच मार्ग में नर्मदा के ऊपर ब्रिज बनाया गया। इसके बाद तिलवारा में डक्ट ब्रिज के नजदीक नया ब्रिज निर्मित किया गया। यदि लम्हेटा से लम्हेटी का ब्रिज बनकर तैयार होता है तो यह हाल ही के समय में तैयार होने वाला तीसरा ब्रिज हो जाएगा। इन ब्रिजों के अलावा अभी एक ब्रिज सरस्वती घाट से ग्वारीगाँव तक भी बनाया जाना है इसके लिए टेण्डर प्रकिया अभी चल रही है। भोपाल से इसका टेण्डर प्रपोजल को तैयार कर भेजा गया है अब मंत्रालय के स्तर पर इस पर काम होना है।   
इस अंदाज में बनना है 
48 करोड़ कुल निर्माण लागत 
492 मीटर कुल लंबाई होगी
28 फीट ऊपर ब्रिज की चौड़ाई होगी 
6 स्पॉन पर होगा ब्रिज - टू लेन अंदाज में विकसित होगा 
28 माह में एजेंसी को बनाकर देना होगा

Created On :   28 Jan 2021 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story