किसानों की जमीनों पर कब्जा कर रहे भू-माफिया

Land mafia capturing farmers lands
किसानों की जमीनों पर कब्जा कर रहे भू-माफिया
किसानों की जमीनों पर कब्जा कर रहे भू-माफिया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जनसुनवाई के दौरान एसपी कार्यालय पहुँचे अतुल चौरसिया ने एक शिकायत देकर भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। शिकायत में बताया गया कि विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 31 एवं रेलवे की सीमा के अंर्तगत आने वाली भूमि को बिना अनुमति कब्जा कर बेचा जा रहा है। साथ ही किसानों को डरा धमकाकर उनकी जमीनों पर भी कब्जा किया जा रहा है। पीडि़त ने शिकायत की जाँच कर निष्पक्ष कार्रवाई की माँग की है। 
इस संबंध में दी गयी शिकायत में बताया गया कि भू-माफिया द्वारा अपनी ताकत दिखाते हुए भोले-भाले किसानों को बुलाकर बंद कमरे में धमकाया जाता है और उन्हें भय दिखाकर उनकी जमीनों की रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उनके द्वारा कुछ किसानों से कागजों में जबरन हस्ताक्षर करवाकर उन्हें चैक थमाए जा रहे हैं। चैक बैंकों में लगाने पर बाउंस हो जाते हैं। शिकायत में बताया गया कि उक्त भू-माफिया द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से साँठगाँठ कर जनता व किसानों को प्रताडि़त किया जा रहा है, ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। इसी तरह शास्त्री वार्ड निवासी दिलीप कुमार ने शिकायत देकर बताया कि नीमखेड़ा क्षेत्र में प्रमोटर व बिल्डर द्वारा प्लॉटिंग कर 
प्लॉट बेचकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। पीडि़त ने शिकायत में पूर्ण विवरण का जिक्र करते हुए कार्रवाई की माँग की है। 
 

Created On :   5 Feb 2020 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story