- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भू-माफिया का बेटा धोखाधड़ी में...
भू-माफिया का बेटा धोखाधड़ी में गिरफ्तार, मकान खरीदने वाले को बता रहा था किराएदार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे भू-माफिया डीएम मंसूरी के बेटे मो. इस्माइल को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने एक परिवार को साढ़े 35 लाख रुपए में ड्यूप्लेक्स बेचा था, पर रजिस्ट्री के समय मुकर गया। वो पीडि़त परिवार से बोला रहा था कि वे तो ड्यूप्लेक्स में किराएदार हैं और 25 प्रतिशत राशि काटकर पैसा लौटाने की बात करते हुए धमकियाँ दे रहा था। पीडि़त परिवार की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अधारताल पुलिस के मुताबिक डीएम मंसूरी बड़ा भू-माफिया है। वह धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा है। पुष्पक नगर अधारताल निवासी मीना जाटव ने िशकायत दी थी िक उसके पति इंद्र कुमार जाटव ने 1 फरवरी 2019 में इस्माइल से पुष्पक नगर में ड्यूप्लेक्स खरीदने का अनुबंध किया था। 837 वर्गफीट में निर्मित इस ड्यूप्लेक्स का सौदा साढ़े 35 लाख रुपए में तय हुआ था। 16 जनवरी 2020 को इसका दूसरा अनुबंध हुआ। उसी तारीख को उसके पति ने इस्माइल को 33 लाख रुपए चैक और 2.50 लाख रुपए नकद दे दिए थे। इस्माइल ने उसी तारीख को उन्हें ड्यूप्लेक्स का पजेशन दे दिया था लेकिन ड्यूप्लेक्स में बोर, पुट्टी, दरवाजा, खिड़की, जाली एवं बिजली फिटिंग आदि के कार्य नहीं हुए थे। मीना के अनुसार अप्रैल 2020 में उन लोगों ने गृहप्रवेश किया। उसके पति ने कई बार इस्माइल को चैक कैश कराने के लिए कहा लेकिन वह टालता रहा और इसी तरह रजिस्ट्री भी नहीं कर रहा था। रजिस्ट्री का दबाव बनाने पर वह साफ मुकर गया और कहा कि आप लोग इस ड्यूप्लेक्स में किराएदार हो 25 प्रतिशत राशि काटकर पैसे वह वापस कर देगा।
पति की चल रही डायलिसिस
मीना के मुताबिक कुछ समय से उसके पति बीमार हैं, वे चल-फिर पाने में भी असमर्थ हैं, उनका रोज डायलिसिस होता है। पति की बीमारी का फायदा उठाकर इस्माइल उसका पैसा और ड्यूप्लेक्स हड़पना चाहता है। पुलिस ने धोखाधड़ी और अनुबंध से मुकरने का प्रकरण दर्ज कर इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया है।
Created On :   20 Nov 2021 9:59 PM IST