- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हाजिरी लगाने ईडी ऑफिस पहुंची...
हाजिरी लगाने ईडी ऑफिस पहुंची मंदाकनी खड़से
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा नेता एकनाथ खडसे की पत्नी मंदाकिनी खड़से ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस में हाजिरी लगाई। उन्होंने ऐसा जमानत के लिए हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई की शर्तों के तहत किया। इस दौरान उनके साथ वकील मोहन टेकावडे भी मौजूद थे। मीडिया से बातचीत में टेकावडे ने कहा कि जमीन घोटाले की जांच में मंदाकिनी खडसे अधिकारियों से पूरा सहयोग कर रहीं है। इसी के तहत वे मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के सामने पेश हुईं। इससे पहले पीएमएलए कोर्ट ने कई बार समन भेजे जाने के बावजूद जांच एजेंसी के सामने न हाजिर होने पर मंदाकिनी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। इससे राहत के लिए मंदाकिनी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट ने शर्तों के तहत उन्हें राहत दी थी। अदालत ने निर्देश दिया था कि वे 17 अक्टूबर से 7 दिसंबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को ईडी ऑफिस में हाजिरी लगाएं और जांच अधिकारियों को सहयोग करें। साथ ही अदालत ने कहा था कि अगर इस दौरान मंदाकिनी को गिरफ्तार किया जाए तो उन्हें 50 हजार से निजी मुचलके पर जमानत दे दी जाए। मामला पुणे के भोसरी में स्थित एमआईडीसी की एक जमीन का है। इस मामले में एकनाथ खडसे भी आरोपी हैं और फिलहाल स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें भी राहत मिली हुई है।
Created On :   2 Nov 2021 8:20 PM IST