मरे हुए पक्षी की वजह से दो विमानों की लैंडिंग में हुई थी देरी 

Landing of two planes was delayed due to dead bird
मरे हुए पक्षी की वजह से दो विमानों की लैंडिंग में हुई थी देरी 
मरे हुए पक्षी की वजह से दो विमानों की लैंडिंग में हुई थी देरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर एक मृत पक्षी मिलने की वजह से शनिवार को एयर एशिया और इंडिगो के विमानों की लैंडिंग में देरी हुई। हवाईअड्डे का परिचालन संभालने वाली कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की प्रवक्ता ने बताया कि मृत पक्षी की सूचना हवाईअड्डा यातायात नियंत्रक को गो एयर के पायलट ने विमान उतारने के दौरान दी। वह दिल्ली से आए विमान को रनवे पर उतार रहा था। जी8-338 के पायलट ने हवाईपट्टी पर मृत पक्षी की सूचना दी। इसे हटाने की प्रक्रिया में एयरएशिया की आई5-304 को एक चक्कर लगाने और इंडिगो की 6ई-224 को हवाईअड्डे की ओर नहीं आने के लिए कहा गया। हवाईपट्टी को चालू करने के संकेत के बाद ही विमानों के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ। 

Created On :   1 Sept 2019 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story