किराएदारों से 3 महीने तक किराया न लें मकान मालिक

Landlord should not take rent from the tenants for 3 months
किराएदारों से 3 महीने तक किराया न लें मकान मालिक
किराएदारों से 3 महीने तक किराया न लें मकान मालिक

 डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश सरकार के गृहनिर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार ने मकान मालिकों को अपने किराएदारों के तीन महीने का किराया वसूली टालने की सूचना दी है। शुक्रवार को कुमार ने कहा कि घर मालिक कम से कम तीन महीने तक किराएदार से किराया वूसल न करें। उन्होंने कहा कि समय पर किराये की राशि की अदायगी न करने और किराया बकाया होने पर किराएदार को घर से न निकालें।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण 3 मई तक लॉकडाऊन जारी रहेगा। लॉकडाउन के कारण सभी व्यापार, उद्योग धंधे, बाजार, व्यवसायिक संस्था, कारखानाऔर सभी आर्थिक गतिविधियां बंद हो गई है। इसका परिणाम नागरिकों के रोजगार पर भी पड़ा है। बहुत से लोगों के रोजीरोटी के साधन बंद हो गए हैं। इस कारण लोगों को अत्यंत कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में किराए के घर में रहने वाले लोगों की संख्या काफी है। फिलहाल किराए के घरों में रहने वाले लोगों को नियमित किराया भरना संभव नहीं है। इसलिए मकान मालिकों का किराया बकाया है। न कोरोना की स्थिति को देखते हुए किराएदार कम से कम तीन महीने किराया वसूली न करे। 

 

Created On :   17 April 2020 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story