- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Landlords may have to go to jail if tenants, domestic servants are not informed
दैनिक भास्कर हिंदी: किराएदारों, घरेलू नौकरों की सूचना नहीं दी तो मकान मालिक को जाना पड़ सकता है जेल

डिजिटल डेस्क कटनी । जिले में बाहरी व्यक्तियों की बेरोकटोक आवाजाही पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। पुलिस ने माना है कि आपराधिक गतिविधियों में बाहरी व्यक्तियों की संलिप्तता से अपराधों की रोकथाम एवं पतारासी में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। यह आदेश 5 नवम्बर से दो माह के लिए प्रभावशील किया गया है। इस आदेश के अनुसार मकान मालिकों को किराएदारों, घरेलू नौकरों, पेईंग गेस्ट, छात्रावासों, होटलों, लॉज में ठहरने वालों की सूचना पुलिस थाना में देना अनिवार्य किया गया है। आदेश का उल्लंघन करना धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध माना जाएगा।
यह हैं निर्देश
- मकान मालिकों को आदेश दिए गए हैं कि किराएदारों की सूचना संबंधित थाने में निर्धारित प्रारूप में दी जाए एवं पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लिया जाए।
- घरेलू नौकरों एवं व्यवसायिक नौकरी की सूचना संबंधित मालिक द्वारा थाने में दी जाए। छात्रावासों में रह रहे छात्र/ छात्राओं, होटल, धर्मशाला, लॉज में ठहरने वाले व्यक्तियों की सूचना थाने में दी जाए एवं उनसे पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लिया जाए।
- पेईंग गेस्ट, भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों में काम करने वाले मजदूरों, कारीगरों की पहचान पत्र सहित सूचना संबंधित थानों में देने के आदेश दिए गए हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: 513 करोड़ के हवाला कांड के आरोपी ने किया सरेंडर, स्पेशल कोर्ट ने जेल भेजा
दैनिक भास्कर हिंदी: कुएं में गिरा बाघ शावक, तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला
दैनिक भास्कर हिंदी: 11 लाख की धांधली , सचिव को किया निलंबित
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी में है सोने की खदान - हटे आशंका के बादल, इमलिया को बड़ी सौगात