रामपुर पहाड़ में भू-स्खलन से सड़क बंद -2 मरीज नहीं पहुंच पाए अस्पताल, एक की मौत

Landslide in Rampur mountain road-2 patients could not reach the hospital, one died 
रामपुर पहाड़ में भू-स्खलन से सड़क बंद -2 मरीज नहीं पहुंच पाए अस्पताल, एक की मौत
रामपुर पहाड़ में भू-स्खलन से सड़क बंद -2 मरीज नहीं पहुंच पाए अस्पताल, एक की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर-परसमनिया मार्ग पर रामपुर पहाड़ में भू-स्खलन से आम रास्ता बंद हो गया, चट्टान खिसककर सड़क पर आ गई। जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। बताया गया है कि पन्ना जिले के सलेहा गांव में भंडारे का प्रसाद खाने के बाद दो युवकों की तबियत बिगड़ गई थी। मार्ग पर भू-स्खलन की जानकारी नहीं होने के बाद परिजन बच्चों को लेकर इसी रास्ते से सिविल अस्पताल मैहर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में फंस गए। परिजन बीमार बच्चों लेकर दूसरे रास्ते से अस्पताल की ओर निकले लेकिन रास्ते में ही एक की मौत हो गई। 
परेशान हुए लोग
बताया गया है कि इस मार्ग से परसमनिया पहाड़ी के दर्जनों गांव का मैहर आना-जाना होता है इसके अलावा पन्ना की ओर से मैहर आने वाले राहगीर भी इसी सड़क से आते-जाते हैं। भू-स्खलन से सड़क बंद हो जाने के कारण लोगों को परेशानी हुई। वाहन भी फंसे रहे। पैदल तो किसी तरह आना-जाना चालू रहा लेकिन वाहनों की आवाजाही बंद रही। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई लेकिन ये एक-दूसरे के ऊपर पल्ला झाड़ते रहे।

Created On :   13 Sept 2019 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story