कटनी में उप्र, पंजाब से आई धान की बड़ी खेप पकड़ाई

Large batch of paddy from UP, Punjab caught in Katni
कटनी में उप्र, पंजाब से आई धान की बड़ी खेप पकड़ाई
कटनी में उप्र, पंजाब से आई धान की बड़ी खेप पकड़ाई

डिजिटल डेस्क कटनी । मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात बरही तहसील के ग्राम देवराखुर्द में समर्थन मूल्य पर खपाने उप्र व पंजाब से आई धान की बड़ी खेप पकड़ाई। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने के साथ प्रशासन द्वारा की जा रही 
छापामारी में सप्ताह भीतर 56 लाख रुपये की 3000 क्विंटल धान जब्त की जा चुकी है।
 हासिल जानकारी के मुताबिक धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर को जानकारी मिली थी कि जिले के  कि व्यापारियों द्वारा उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा से सस्ती धान मंगाकर समर्थन मूल्य पर केन्द्र प्रभारियों से साठगांठ कर शासकीय खरीदी केन्द्रों में बेची जाती है। कलेक्टर के निर्देश पर चल रही छापा मार कार्यवाही के दौरान मंगलवार देर रात बरही ग्राम देवराखुर्द में  एसडीएम की अगुवाई में दल ने दो ट्रकों में लोड हो कर आ रही 1112 बोरी धान जब्त की गई। बताया जाता है कि उक्त धान उप्र व पंजाब से आई थी। 
इनका कहना है

धान माफिया की जानकारी मिलने पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। अब तक उत्तरप्रदेश, पंजाबव हरियाणा से आने वाली तीन हजार क्विंटल धान जब्त की जा चुकी है। 
-  शशिभूषण सिंह , कलेक्टर 

Created On :   26 Nov 2020 8:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story