- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म में संशोधन...
बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि 20 लेकिन पोर्टल पर अब तक शुरू नहीं हो पाई प्रक्रिया

डिजिटल डेस्क जबलपुर । 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म भरने में यदि कोई गलती हो गई है तो उसमें सुधार के लिए छात्रों को 5 फरवरी से एक मौका दिया गया है। इसकी अंतिम तारीख 20 फरवरी रखी गई है, लेकिन विडम्बना यह है कि अब तक पोर्टल पर संशोधन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। विद्यार्थी इससे परेशान हैं।
बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों का कहना है कि टोल फ्री नंबर पर कई बार बात किए जाने के बाद भी कोई निश्चित तारीख नहीं बताई जा रही है। छात्रों की माँग है कि जल्द से जल्द परेशानियों का निराकरण किया जाए, ताकि वे अपना पूरा ध्यान परीक्षा की तैयारियों में लगा सकें। संशोधन के जरिए विद्यार्थी फॉर्म में भरे गए गलत नाम, जन्मतिथि, फोटो, विषय, लिंग में संशोधन कर सकेंगे। यदि 20 फरवरी के बाद विद्यार्थी फॉर्म में संशोधन करते हैं तो उन्हें 300 रुपए शुल्क देना पड़ेगा। कक्षा 12वीं में अन्य राज्य बोर्ड/फेल छात्रों को छोड़कर शेष छात्रों को नाम, पिता के नाम, माता के नाम में संशोधन की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा 2021 की बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार का संशोधन परिवर्तन मान्य नहीं किया जाएगा।
कन्फ्यूजन में विद्यार्थी
पहले माशिमं ने नए पैटर्न से परीक्षाएँ कराने का आदेश निकाला, परीक्षार्थियों ने दो माह नए पैटर्न से परीक्षाओं की तैयारियाँ कीं फिर अचानक से आदेश आ गया कि पुराने पैटर्न से ही परीक्षाएँ आयोजित कराई जाएँगी। कोरोना के चलते इस बार बोर्ड की परीक्षाएँ वैसे ही 2 माह देरी से हो रही हैं। भीषण गर्मी में परीक्षाएँ आयोजित होने से बोर्ड के विद्यार्थी और उनके अभिभावक पहले ही बहुत चिंितत हैं।
Created On :   15 Feb 2021 2:21 PM IST