गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सेना के जवान को दीअंतिम विदाई - करंट लगने से हुई थी मौत

Last farewell to army personnel with guard of honor - death due to electrocution
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सेना के जवान को दीअंतिम विदाई - करंट लगने से हुई थी मौत
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सेना के जवान को दीअंतिम विदाई - करंट लगने से हुई थी मौत

डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना क्षेत्र के बाबूपुर-कनियारी के मूल निवासी विनोद कुमार कुशवाहा पुत्र रामदुलारे कुशवाहा 36 वर्ष, भारतीय सेना की महार रेजीमेंट में कार्यरत थे और उनकी तैनाती जम्मू काश्मीर के श्रीनगर जिले में थी। उनका परिवार काफी समय से डिलौरा बाइपास में रहता है, वह मार्च महीने में छुट्टी पर गांव घर आए थे। उन्हें 30 मार्च को वापस जाना था लेकिन लॉकडाउन के कारण घर पर ही रुकना पड़ा। जहां 2 मई को बिजली का काम करते समय करंट लग गया तब परिजनों द्वारा उपचार के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल जबलपुर ले जाया गया,जहां 6 मई की शाम को विनोद की सांसे थम गई। तब जबलपुर से जवान का पार्थिव शरीर विशेष वाहन से बाबूपुर लाया गया और शुक्रवार सुबह सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। मुखाग्नि 11 वर्षीय पुत्र ने दी,विनोद के परिवार में दो बड़े भाई,पत्नी और एक बेटा व एक बेटी है। सेना के जवान विनोद को पुलिस लाइन से भेजी गई टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दल में एएसआई हरिनारायण मिश्रा के साथ दो प्रधान आरक्षक, 8 आरक्षक और दो विगुलर शामिल थे। इनके अलावा उचेहरा थाने के एसआई नरेन्द्र सिंह बघेल भी दो जवानों के साथ मौजूद थे। 
सतना विधायक ने दी श्रद्धांजलि
अंतिम संस्कार से पूर्व सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने पुष्पांजलि अर्पित कर जवान को नमन किया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल रहे।
 

Created On :   9 May 2020 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story