राजकीय सम्मान के साथ शहीद शंकर प्रसाद को दी गई अंतिम विदाई

वीर नारी लक्ष्मी देवी ने तिरंगा हाथ में लेकर लगाए जय हिंद के नारे राजकीय सम्मान के साथ शहीद शंकर प्रसाद को दी गई अंतिम विदाई


डिजिटल डेस्क सतना। विंध्य की माटी के लाल शहीद शंकर प्रसाद पटेल को रविवार सुबह उनके गृह ग्राम नौगवां में पूर्ण राजकीय एवं सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। ज्येष्ठ पुत्र संजय कुमार ने अपने बहादुर पिता को मुखाग्नि देकर अनंत यात्रा पर रवाना किया ।इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित ग्रामीण भारत माता की जय और शंकर प्रसाद अमर रहे के नारे लगाते रहे । सभी लोग अपने लाडले सपूत को अंतिम बार देखने के लिए दूर-दूर से नौगवां पहुंचे थे।
अर्पित की गई श्रृद्धांजलि
इससे पूर्व सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक शंकरय प्रसाद को उनके निवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,केंद्रीय गृह सचिव, और सीआईएसफ के डीजी शीलवर्धन सिंह की तरफ से सीआईएसएफ के आईजी संजय प्रकाश, डीआईजी हिमांशु पाण्डेय,सीनियर कमांडेंट वैभव दुबे और कमांडेंट हरीश साहू ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तो वहीं राज्य शासन के प्रतिनिधि के रूप में राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल,सांसद गणेश सिंह, कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए।
 बिट्टा भी आए नौगवां
 शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए पंजाब से चलकर नौगवां पहुंचे ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के मुखिया मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने उनके परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और शंकर प्रसाद के जज्बे को सलाम करते हुए उनके नाती पोतों को दुलारा तो पत्नी लक्ष्मी देवी सभी को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही ।श्री बिट्टा ने कहा कि आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले उन्हें गोली का जवाब गोली से ही दिया जाएगा।
पत्नी ने लगाए जय हिंद के नारे
श्रद्धांजलि देने के पश्चात सीआईएसएफ के जवानों ने परंपरागत रूप से तिरंगा शहीद एएसआई की पत्नी लक्ष्मी देवी को को सौंपा, जिसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे अपने पति की शहादत पर गर्व है उन्होंने रुंधे गले से भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगाते हुए कहा कि मेरे पति ने देश की रक्षा के लिएअपने प्राण न्योछावर किए हैं, मुझे उन पर गर्व है। वीर नारी के जज्बे को देखकर उपस्थित जनसमूह ने भी गगनभेदी नारे लगाकर अपनी की माटी के लाल को नमन किया।
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई
 श्रद्धांजलि के बाद शहीद जवान की अंतिम यात्रा उनके निवास से पुस्तैनी बगीचे में बनाए गए मुक्तिधाम के लिए प्रारंभ हुई, वहां पहुंचकर सीआईएसएफ की 3ह्म्स्र रिजर्व बटालियन  के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया ।तत्पश्चात जेष्ठ पुत्र संजय कुमार ने अपने वीर पिता को मुखाग्नि दी।
वीडियो संदेश जारी कर सीएम ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ट्विटर और फिर वीडियो संदेश जारी कर शहीद शंकर प्रसाद को श्रृद्धांजलि दी। सीएम ने शहीद के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि के साथ परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी, परिजनों की सहमति से चिन्हित स्थान शहीद स्मारक और एक सरकारी संस्था का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की।

Created On :   24 April 2022 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story