- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- शहीद जवान को अंतिम विदाई आज,...
शहीद जवान को अंतिम विदाई आज, नौगवां पहुंची पार्थिव देह
सतना। जम्मू के सुजवान इलाके में 22 अपै्रल की सुबह आतंकी हमले में शहीद हुए सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक शंकर प्रसाद पटेल (58) पुत्र स्वर्गीय रामदास पटेल का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर को विशेष विमान से दोपहर साढ़े 3 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचा, जहां सीआईएसएफ की थर्ड रिजर्व बटालियन ने सलामी दी और फिर पूरे राजकीय सम्मान के साथ सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर को लेकर शाम साढ़े 6 बजे गृहग्राम नौगवां पहुंचे। इससे पूर्व झुकेही बाईपास, सभागंज बाईपास और अमदरा बस्ती में सैकड़ों लोगों ने अपनी माटी के सपूत को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूरे रास्ते में बाइक पर युवाओं की टोली देश भक्ति के नारे लगाते हुए साथ चल रही थी, वहीं सड़क के किनारे भी ग्रामीणजन शहीद के अंतिम दर्शन के लिए कतार में खड़े नजर आ रहे थे। गौरतलब है कि सीआईएसएफ की थर्ड रिजर्व बटालियन की 757वीं कम्पनी के एएसआई शंकर प्रसाद को उनकी कम्पनी के साथ 10 अपै्रल को भिलाई छत्तीसगढ़ से लॉ-एंड-आर्डर ड्यूटी के लिए जम्मू भेजा गया था, उन्हें प्लाटून कमांडर की जिम्मेदारी दी गई थी, वहां पर 22 तारीख की सुबह साढ़े 4 बजे शिफ्ट बदलने के दौरान आतंकियों ने हमला किया, जिसमें बहादुरी से मुकाबला करते हुए शंकर प्रसाद शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में आधा दर्जन जवान घायल हुए थे। बाद में सेना ने दोनों आतंकियों को मार गिराया।
पत्नी और परिवार के सब्र का बांध टूटा:-
जैसे ही शहीद शंकर प्रसाद का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा तो अब तक किसी तरह खुद को सम्हाल रहीं पत्नी लक्ष्मी के सब्र का बांध टूट गया और जीवन साथी के बिछडऩे का गम आंशुओं के रूप में बह निकला। मां की हालत देखकर दोनों बेटे संजय और सुरेन्द्र भी खुद को रोक नहीं पाए। नौगवां के माटी के लाल और अपने लाडले, बेटे, भाई को अंतिम बार देखने के लिए समूचे परिवार और रिश्तेदारों के साथ आसपास के गांवों से भी सैकड़ों लोग नौगवां पहुंचे थे। हर किसी की आंखों में आसू और सीने में शंकर प्रसाद की शहादत पर गर्व के भाव थे।
सीआईएसएफ के आईजी सहित वरिष्ठ अधिकारी भी आए साथ:-
शहीद एएसआई के पार्थिव शरीर के साथ भिलाई से सीआईएसएफ के आईजी संजय प्रकाश, डीआईजी हिमांशु पांडेय, होशंगाबाद से सीनियर कमांडेंट वैभव प्रकाश दुबे और भोपाल से कमांडेंट हरीश कुमार साहू भी नौगवां पहुंचे। उनके साथ थर्ड रिजर्व बटालियन की 757वीं कम्पनी के 40 जवान भी आए हैं, जिन्होंने शनिवार शाम को शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
केन्द्रीय गृहमंत्री की तरफ से दी जाएगी श्रद्धांजलि:-
सीआईएसएफ की तरफ से बताया गया है कि अंतिम संस्कार रविवार सुबह 9 बजे शहीद जवान के पुस्तैनी बगीचे में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इससे पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय गृह सचिव और सीआईएसएफ के डीजी शीलवर्धन सिंह की तरफ से पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं जवानों की टुकड़ी के द्वारा सशस्त्र सलामी देकर अपने वीर साथी को अंतिम विदाई दी जाएगी। अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एएसपी सुरेन्द्र जैन को जिम्मेदारी दी गई है, जिनके साथ मैहर के प्रभारी एसडीओपी मोहित यादव को लगाया गया है। वहीं यातायात और मार्ग व्यवस्था की कमान टै्रफिक डीएसपी प्रभा किरण किरो को सौंपी गई है।
राज्य शासन के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे राज्यमंत्री:-
पार्थिव शरीर के गांव पहुंचने पर मध्यप्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल और सांसद गणेश सिंह ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवान को नमन किया। विधायक नारायण त्रिपाठी, भाजपा नेता श्रीकांत चतुर्वेदी, संजय राय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेश घई और संतोष सोनी ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीद को नमन किया। उनके साथ ही कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने भी पुष्पचक्र अर्पित किए। जगह-जगह देशभक्ति के नारे गंूजते रहे। इनके अलावा एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्र, तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह भी मौजूद थे। शहीद शंकर प्रसाद के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार रविवार सुबह घर से करीब 3 सौ मीटर दूर स्थित पुस्तैनी बगीचे में पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हो सकते हैं।
====
Created On :   23 April 2022 11:24 PM IST