- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लता मंगेशकर की सेहत में हो रहा...
लता मंगेशकर की सेहत में हो रहा सुधार, सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाह से प्रवक्ता ने जताया दुख
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रख्यात गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर का महानगर के ब्रिजकैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वे आईएसीयू में हैं। उनको लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ने के बाद लता दीदी के प्रवक्ता फिल्म निर्माता-लेखक अनुषा श्रीनिवास अय्यैर ने कहा है कि लता दीदी का इलाज चल रहा है। उनके लिए प्रार्थना करिए जिससे वे जल्द ही स्वस्थ्य होकर घर लौंटे। 92 वर्षीय लता मंगेशकर को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी खबरे वायरल होने के बाद श्री अय्यैर ने कहा कि लता दीदी के स्वास्थ्य के बारे में कई झूठी अफवाहें इंटरनेट पर घूम रही हैं। अपने प्रशंसकों से इस तरह की खबरों पर विश्वास न करने की अपील की। दरअसल सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में तो उनके निधन की खबरें भी धड़ल्ले से शेयर की जा रही है। कई लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उनकी सेहत में सुधार हुआ है। बीते 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित होने और नीमोनिया से ग्रसित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन पहले भी कथित तौर पर लता मंगेशकर की हालत बिगड़ने की बात कही गई थी और इसके बाद उनकी प्रवक्ता ने इस खबर को झूठा करार दिया था। उन्होंने कहा था, ‘लोगों के बीच झूठी खबरों का फैलना, परेशान करने वाला है। कृपया ध्यान दें कि लता दीदी स्थिर हैं. कृपया उनकी शीघ्र घर वापसी के लिए प्रार्थना करें।
Created On :   22 Jan 2022 6:53 PM IST