ओएफके में बम की प्रेसिंग करते समय देर रात विस्फोट

Late night blast while bomb bombing in OFK
ओएफके में बम की प्रेसिंग करते समय देर रात विस्फोट
ओएफके में बम की प्रेसिंग करते समय देर रात विस्फोट

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आयुध निर्माणी खमरिया के बम फिलिंग सेक्शन एफ-12 की बिल्डिंग नम्बर 770 में देर रात उस समय विस्फोट हो गया जब बीएमपी 2 बम की प्रेसिंग की जा रही थी। बम विस्फोट के बाद आग भड़क उठी। यह तो अच्छा हुआ कि इस हादसे में किसी कर्मचारी को चोट नहीं आई। यहाँ नाइट शिफ्ट में कार्यरत कर्मचारी बाल-बाल बच गए। यह हादसा रात करीब साढ़े 10 बजे होना बताया जा रहा है। इस हादसे की जानकारी लोगों को उस समय हुई जब चेतावनी का सायरन बजा। सायरन बजते ही फायर ब्रिगेड एवं अधिकारी तुरन्त एफ-12 की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच सेक्शन में मौजूद कर्मचारियों ने तैयार बमों को वहाँ से तुरन्त हटाया ताकि विस्फोट के बाद, लगी आग से बमों में और धमाका न हो जाए। यदि तैयार बमों में भी आग भड़क जाती तो फिर बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। इस मामले में कर्मचारियों ने जानकारी दी है कि फायर ब्रिगेड ने भी फुर्ती दिखाई और आग को बाजू बाली बिल्डिंग में बढऩे से रोक दिया। बाजू वाली बिल्डिंग में बमों का स्टॉक रखा हुआ था।  कर्मचारियों का कहना कि यदि आग वहाँ तक पहुँच जाती तो फिर बुझाना मुश्किल हो जाता।
 

Created On :   17 Jan 2020 2:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story