लॉ यूनिवर्सिटी को मिले 35 करोड़, जल्द शुरू होगा बिल्डिंग निर्माण

Law University gets 35 crores, building construction will start soon
लॉ यूनिवर्सिटी को मिले 35 करोड़, जल्द शुरू होगा बिल्डिंग निर्माण
लॉ यूनिवर्सिटी को मिले 35 करोड़, जल्द शुरू होगा बिल्डिंग निर्माण

प्रबंधन और छात्रों के प्रयासों से मिली कामयाबी, विधि के विद्यार्थियों  को मिलेगा लाभ
डिजिटल डेस्क  जबलपुर
। राज्य सरकार ने बजट में धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जबलपुर के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया है। इसमें 30 करोड़ रुपए बिल्डिंग निर्माण और 5 करोड़ रुपए शिक्षकों के वेतन के लिए दिए गए हैं। इससे यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग निर्माण जल्द शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है।  
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पिपरिया में 338 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित यूनिवर्सिटी बिल्डिंग के लिए प्रथम किश्त में 100 करोड़ रुपए आवंटित किए थे, लेकिन 100 करोड़ रुपए रिलीज नहीं किए जा रहे थे। इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से राशि रिलीज करने के लिए प्रयास शुरू किए गए थे। वहीं छात्र राम तिवारी, शैलेश्वर यादव, शशांक तिवारी, आशुतोष गौतम और निशांत पांडे ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, मप्र हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिल्डिंग के लिए आवंटित राशि रिलीज करने की माँग की थी। छात्रों ने प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से भी मुलाकात की थी। 
बिल्डिंग निर्माण के लिए जल्द जारी होगा टेंडर 
लॉ यूनिवर्सिटी के निर्माण को लेकर लंबे समय से प्रयास किए जा रहे थे, जिसे इस बजट में एक मुश्त राशि स्वीकृत कर दी गई है। इस संबंध में कुलपति प्रोफेसर बलराज चौहान ने बताया कि राज्य सरकार ने बिल्डिंग निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया है। जल्द ही बिल्डिंग निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही बिल्डिंग निर्माण का काम शुरू कराया जाएगा। 
 

Created On :   13 March 2021 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story