- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक हजार सनद गायब होने के मामले में...
एक हजार सनद गायब होने के मामले में वकीलों का प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रदेश के एक लाख से अधिक वकीलों का पंजीयन करने वाली सर्वोच्च संस्था स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश से नव नामांकित वकीलों की एक हजार सनद गायब होने के मामले में वकीलों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जहाँ एक ओर आक्रोशित वकीलों ने स्टेट बार के वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा था, वहीं मंगलवार को स्टेट बार परिसर में युवा अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी भी की गई। अधिवक्ता रूपेश पटेल, रजनीश उपाध्याय, अवनीश यादव, राकेश पटेल, बलदेव पटेल, रामजी पटेल, रूपेश ठाकुर, संदीप दुबे, अपर्णा व प्रवीण सेन सहित अन्य ने माँग की है कि एक हजार गायब सनद की पतासाजी की जाए। यह नव नामांकित वकीलों के भविष्य से जुड़ा गंभीर मामला है। स्टेट बार में आंतरिक राजनीतिक उठापटक के चलते अधिवक्ता कल्याण की मूल भावना बाधित नहीं होनी चाहिए। वकीलों का कहना है िक पदाधिकारियों, सदस्यों व कर्मचारियों के बीच जारी घमासान पर विराम लगना चाहिए, साथ ही एक हजार सनद गायब होने के मामले की जाँच कर दोषियों को दंड दिया जाना चाहिए।
Created On :   29 March 2022 10:50 PM IST