- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिला कोर्ट का गेट नंबर एक खुलवाने...
जिला कोर्ट का गेट नंबर एक खुलवाने के लिए धरना दे रहे वकील गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिला अदालत जबलपुर का गेट नंबर एक वकीलों की पार्किंग के लिए खुलवाने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह वकीलों ने गेट नंबर एक के सामने धरना दिया। स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब पुलिस ने धरना दे रहे वकीलों को गिरफ्तार कर लिया। वकीलों की गिरफ्तारी के विरोध में जिला अदालत के वकील हड़ताल पर चले गए, वहीं भोजनावकाश के बाद हाईकोर्ट के वकीलों ने भी काम नहीं किया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक और सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि जिला अदालत के गेट नंबर एक से केवल न्यायाधीशों को वाहन ले जाने की अनुमति दी गई है। इस गेट से वकीलों के वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए है। इसके विरोध में मंगलवार को धरना दे रहे वकीलों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके विरोध में जिला अदालत और भोजनावकाश के बाद हाईकोर्ट का कामकाज बंद रहा। इस मौके पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल, सचिव मनीष तिवारी, उपाध्यक्ष परितोष त्रिवेदी, शंभूदयाल गुप्ता, अशोक गुप्ता और जीएस ठाकुर भी शामिल थे।
७ अक्टूबर को प्रदेश व्यापी हड़ताल
स्टेट बार कौंसिल ने वकीलों की गिरफ्तारी के विरोध में ७ अक्टूबर को प्रदेशव्यापी हड़ताल का आव्हान किया है। स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी ने बताया कि वकीलों की गिरफ्तारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ७ अक्टूबर को हाईकोर्ट और जिला अदालत के वकील काम नहीं करेंगे।
Created On :   5 Oct 2021 7:20 PM IST