वकीलों को आयुष्मान जनआरोग्य योजना का लाभ दिया जाए

Lawyers should be given the benefit of Ayushman Jan Arogya Yojana
वकीलों को आयुष्मान जनआरोग्य योजना का लाभ दिया जाए
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत ने लिखा पीएम को पत्र वकीलों को आयुष्मान जनआरोग्य योजना का लाभ दिया जाए



डिजिटल डेस्क जबलपुर।  अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच ने देश भर के वकीलों को आयुष्मान जनआरोग्य योजना का लाभ दिए जाने की माँग की है। मंच के अध्यक्ष चंद्रकुमार वलेजा ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि पिछले डेढ़ साल से अदालतों में सीमित कामकाज चल रहा है। इससे वकील आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में वकीलों को आयुष्मान जनआरोग्य योजना का लाभ दिया जाए।
 अध्यक्ष चंद्रकुमार वलेजा बताया कि लगभग 18 माह से अधिक का समय हो गया है न्यायालयों में सीमित रूप से कार्य हो रहा है जिससे अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति चिंताजनक होकर कष्टदायी होती जा रही है।  इलाज के अभाव में करोना काल में अनेक अधिवक्ताओं की असमय मृत्यु हो गई है जिसके कारण आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और भविष्य में भी बरकरार रहने की संभावना है, जबकि करोना की तीसरी लहर भी संभावित है तथा अनुरोध किया गया है कि दिनांक 23.09.2019 को उक्त आयुष्मान जन आरोग्य योजना शुरु की गई थी जिसकी तीसरी वर्षगांठ आने वाली है और उक्त योजना में नए लाभार्थियों की संख्या बढ़ाया जाना संभावित है । अधिवक्ताओं को भी उक्त योजना में शामिल कर जीवन जीने का अधिकार सुरक्षित करने तथा इलाज के अभाव में असमय मृत्यु को रोकने की मांग की गई हे।

Created On :   1 Sept 2021 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story