एफआईआर रद्द कराने पहुंचे विपक्ष के नेता दरेकर, लावणी कलाकार के खिलाफ टिप्पणी का मामला 

Leader of Opposition Darekar reached to cancel FIR, case of remarks against Lavani artist
एफआईआर रद्द कराने पहुंचे विपक्ष के नेता दरेकर, लावणी कलाकार के खिलाफ टिप्पणी का मामला 
हाईकोर्ट एफआईआर रद्द कराने पहुंचे विपक्ष के नेता दरेकर, लावणी कलाकार के खिलाफ टिप्पणी का मामला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मशहूर लावणी कलाकार सुरेखा पुणेकर के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में दर्ज एफआईआर खारिज करने के लिए विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पिछले साल सितंबर महीने में पुणेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं थीं। इसके बाद दरेकर ने पुणे के शिरूर तालुका में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि ‘राकांपा रंगे पुते गालों का चुंबन लेने वाली पार्टी है।’ हालांकि दरेकर ने पुणेकर का नाम नहीं लिया था लेकिन माना गया कि उसका इशारा उनकी तरफ ही था। इस मामले में प्रदेश महिला राकांपा अध्यक्ष रूपाली चाकणकर की शिकायत के आधार पर सिंहगढ रोड पुलिस स्टेशन में दरेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। अब दरेकर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को खारिज करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट पहुंचे हैं। न्यायमूर्ति प्रसन्ना वराले और न्यायमूर्ति सुरेंद्र तावडे की खंडपीठ तीन सप्ताह बाद मामले की सुनवाई करेगी।   

 

Created On :   17 Feb 2022 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story