- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित...
विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार के जांच के घेरे में आने की संभावना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 25 हजार करोड़ रुपए के कथित को-आपरेटिव बैंक घोटाला मामले की दोबारा जांच की संभावना के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ राकांपा नेता अजित पवार ने कहा है कि यह सत्ता में बैठे नेताओं का अधिकार है कि वे किसी भी मामले की जांच कराएं। अहमदनगर जिले के अकोले में पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा कि फिलहाल राज्य में इसी तरह की राजनीति हो रही है। बता दें कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मुंबई सत्र न्यायालय की विशेष अदालत में अर्जी दाखिल कर मामले की दोबारा जांच की इजाजत मांगी है। पहले महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल के दौरान मामले में सबूत न होने का दावा कर जांच बंद करने की अर्जी लगा चुकी आर्थिक अपराध शाखा अब याचिकाकर्ता और प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा सामने लाए गए मुद्दों के आधार पर फिर जांच करना चाहती है जिस पर अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी। इस अर्जी के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि अजित पवार समेत को-आपरेटिव बैंक के 76 संचालकों के खिलाफ फिर जांच शुरू हो सकती है और मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के साथ प्रवर्तन निदेशालय एक बार फिर पवार पर शिकंजा कस सकते हैं।
Created On :   17 Oct 2022 10:07 PM IST