एसटी बसों के किराए के लिए किसने किया भुगतान, विपक्ष के नेता ने एसटी महामंडल के एमडी को लिखा पत्र

Leader of the opposition wrote a letter to the MD of ST Mahamandal
एसटी बसों के किराए के लिए किसने किया भुगतान, विपक्ष के नेता ने एसटी महामंडल के एमडी को लिखा पत्र
शिंदे की रैली के लिए एसटी बसों के किराए के लिए किसने किया भुगतान, विपक्ष के नेता ने एसटी महामंडल के एमडी को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की दशहरा रैली में लोगों को बसों से लाने के लिए एसटी महामंडल को किराया के रूप में 9 करोड़ 99 लाख 40 हजार 500 रुपए नकद भुगतान करने वाले व्यक्ति की जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एसटी महामंडल को पैसे भरने वाले व्यक्ति का नाम और उसके इस आय के स्रोत का खुलासा करना चाहिए। दानवे ने इस संबंध में एसटी महामंडल के प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने को पत्र लिखा है। 

गुरुवार को दानवे ने कहा कि शिवसेना सांसद संजय राऊत के घर पर 11 लाख रुपए की नकदी मिलने पर ईडी ने जांच की थी तो इसकी भी जांच होनी चाहिए कि शिंदे गुट की ओर से एसटी महामंडल को किराए की इतनी बड़ी राशि का भुगतान किसने किया है। दानवे ने कहा कि शिंदे गुट ने दशहरा रैली के लिए 1795 एसटी की बसों को आरक्षित किया था। बस आरक्षण के लिए बीते 3 अक्टूबर को मुंबई के एसटी डिपो के प्रबंधक को 9 करोड़ 99 लाख 40 हजार 500 रुपए नकद दिए गए थे। लेकिन आरक्षित की गई बसों में से 1625 बसो का इस्तेमाल हुआ था। बाकी 170 बसों का किराया एसटी महामंडल ने किसको दिया है? इस बारे में एसटी महामंडल को जानकारी देनी चाहिए। 

दिवाली राशन किट में हुआ भ्रष्टाचार 

इस बीच दानवे ने दिवाली के मौके पर राज्य सरकार द्वारा 100 रुपए में चार वस्तुओं के राशन किट उपलब्ध कराने में करोडों के भ्रष्टाचार आरोप लगाया है। दानवे ने केवल तीन दिनों में टेंडर मंजूर किए जाने को लेकर भी सवाल उठाए। दानवे ने कहा कि सरकार को आखिर किसको फायदा पहुंचाना था कि सात दिन के बजाय केवल तीन दिनों में टेंडर मंजूर कर लिया गया। 

 

Created On :   6 Oct 2022 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story