- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नोट पर फोटो को लेकर अलग-अलग...
नोट पर फोटो को लेकर अलग-अलग महापुरुषों-नेताओं की तस्वीर लगाने की सलाह दे रहे नेता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नए नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापने की मांग को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। सत्तारूढ़ और विपक्ष के नेता अपने-अपने चहेते नेताओं व महापुरुषों की तस्वीर नोट पर छापने की मांग कर रहे हैं।गुरुवार को प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता तथा विधायक राम कदम ने 500 रुपए के नोट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर प्रकाशित करने की मांग की। कदम ने एक ट्वीट में अलग-अलग चार तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें 500 रुपए के नोट पर प्रधानमंत्री मोदी, छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर और वीर सावरकर की तस्वीरे लगी हुई है। मीडिया से बातचीत में कदम ने दावा किया कि पूरे विश्व ने मोदी को अपना नेता स्वीकार कर लिया है। मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने का प्रयास कर रहे हैं। भारत के विरोधी देश भी कहते हैं कि यदि हमारे देश में मोदी जैसा नेता होता तो हमारा देश भी महान होता। मोदी के इस महान प्रयास को सलाम करने के लिए नोटों पर उनकी तस्वीर छापने में क्या गलत है? कदम ने कहा कि शिवाजी महाराज, बाबासाहब आंबेडकर और वीर सावरकर हमारे लिए प्रेरणादायी हैं। कदम ने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापने की मांग राजनीति से प्रेरित है।
दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि केंद्र सरकार पहले देश की अर्थव्यवस्था को सुधार ले। इसके बाद नोटों पर जिसकी तस्वीर लगाना है उसकी तस्वीर लगा लें। देश की अर्थव्यवस्था बीते आठ सालों में रसातल में चली गई है। लोंढे ने कदम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार करीब आ रहा है। लोंढे ने इशारों में कहा कि कदम मंत्री पद के लिए इच्छुक हैं। इसलिए शीर्ष नेतृत्व को देखाने के लिए इस तरह की मांग कर रहे हैं।
बालासाहब ठाकरे की तस्वीर लगाई जाए- अनिल परब
वहीं शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के विधायक अनिल परब ने कहा कि शिवसेना नोटों की राजनीति के पचड़े में नहीं पड़ना चाहती क्योंकि शिवसेना गरीबों की पार्टी है। लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझसे पूछा जाए तो मैं कहूंगा कि नोटों पर शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे की तस्वीर लगाई जानी चाहिए। लेकिन मेरी मांग का कोई महत्व नहीं है क्योंकि यह केंद्र सरकार तय करती है कि नोटों पर तस्वीर किसकी प्रकाशित होगी। परब ने कहा कि नोटों पर तस्वीर छापने की मांग जानबूझकर तैयार किया है एक विवाद है।
केजरीवाल और प्रधानमंत्री मिलकर देश को फंसा रहे- पटोले
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पटोले ने कहा कि केजरीवाल और प्रधानमंत्री मोदी मिलकर देश को फंसा रहे हैं। नोटों को धार्मिक रंग देकर देश की डूबने वाली अर्थव्यवस्था पर ध्यान भटकाने की कोशिश है। जबकि मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरूपम ने कहा कि नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा किसी अन्य की तस्वीर लगाना राष्ट्रपिता की अवमानना होगी। लक्ष्मी और गणेश जी घर-घर में विराजते हैं। हमारे श्रद्धेय हैं। उन्हें राजनीति से दूर रखें।
महात्मा गांधी की तस्वीर को पूरे विश्व में मान्यता- जंयत पाटील
राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जंयत पाटील ने कहा कि भारत के नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर को पूरे विश्व में मान्यता है। लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव में राजनीतिक फायदे के लिए बिना कारण विवाद पैदा किया जा रहा है।
Created On :   27 Oct 2022 7:56 PM IST