- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कार्यालय पर कब्जे को लेकर फिर भिड़े...
कार्यालय पर कब्जे को लेकर फिर भिड़े शिवसेना के दोनों गुट के नेता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के दोनों गुटों में भिड़ंत का सिलसिला जारी है बुधवार को यह लड़ाई दक्षिण मुंबई स्थित बृहन्मुबई महानगर पालिका मुख्यालय में पहुंच गई जहां उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के गुटों के नेता शिवसेना के कार्यालय पर कब्जे की कोशिश में आमने सामने आ गए। करीब एक घंटे की खींचतान के बाद पुलिस ने आखिरकार दोनों गुटों के नेताओं से कार्यालय खाली कराया। दोनों गुट पार्टी कार्यालय पर अपना-अपना दावा कर रहे हैं। विवाद तब शुरू हुआ जब एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली बालासाहेबांची शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले, स्टैंडिंग कमेटी के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जाधव और पूर्व नगरसेविका शीतल म्हात्रे शाम पांच बजे के करीब शिवसेना पार्टी के कार्यालय में दाखिल हुए। कार्यालय में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के आशीष चेंबुरकर, सचिन पडवल समेत कई पूर्व नगर सेवक मौजूद थे। उद्धव गुट के नेताओं ने शिंदे गुट के नेताओं से कार्यालय में आने को लेकर सवाल जवाब किया जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। दोनों गुटों के और नेता पहुंच गए जिसके बाद वाद विवाद और धक्कामुक्की शुरू हो गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों के नेताओं को अलग किया और उन्हें कार्यालय से बाहर निकाला तब मामला शांत हुआ। शेवाले ने कहा कि मैं मुंबई मनपा आयुक्त से मुलाकात करने आया था। इसी दौरान पार्टी कार्यालय में गया तो वहां पाया कि यशवंत जाधव के नाम के ऊपर स्टीकर लगा दिया गया है। उनके ही प्रयासों से यह कार्यालय शुरू हुआ था। हमने स्टीकर हटा दिया। फिर हमने कार्यालय में मौजूद शिवाजी महराज की प्रतिमा को माला पहनाई शेवाले के मुताबिक उन्होंने कार्यालय पर कब्जा जमाने की कोशिश नहीं की।
Created On :   28 Dec 2022 9:24 PM IST