- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मदन महल चौक पर नुक्कड़ नाटक के जरिए...
मदन महल चौक पर नुक्कड़ नाटक के जरिए दी कोरोना से लडऩे की सीख
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदनमहल चौक पर कोरोना से फाइट के लिए नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को सीख दी गई। इसे बड़ी संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए लोगों ने देखा। इस दौरान टीआई संदीप अयाची ने अपनी प्रसिद्ध कविता हे नमन उनको का भी पाठ किया जिसे लोगों ने सराहा।
रेडक्रॉस को दिया पचास हजार का चैक
कोरोना महामारी के दौरान पीडि़तों की मदद के लिए जबलपुर क्लब द्वारा शुक्रवार को रेडक्रॉस सोसायटी को 50 हजार रुपए का चैक प्रदान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष मदन त्रिवेदी, उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया, संजय गोलछा, ज्ञान गोलछा, बालकृष्ण माहेश्वरी आदि सदस्य मौजूद थे।
गरीबों को बाँटा भोजन व मास्क, सेनिटाइजर
अटल भारत मंच के शैलेन्द्र िवश्वकर्मा, अमित राजपूत, सौरभ दुबे, मोहन डेहरिया व अन्य द्वारा लॉकडाउन में फँसे गरीब परिवारों को भोजन के पैकेट िवतरित िकए गए। मंच द्वारा िवगत 26 िदनों से लगातार भोजन के साथ मास्क, सेनिटाइजर और अन्य जरूरी सामान प्रदान किया जा रहा है।
Created On :   2 May 2020 2:34 PM IST